- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एनसीसी कैडेटों ने की नदी की सफाई
एनसीसी कैडेटों ने की नदी की सफाई
डिजिटल डेस्क, मोर्शी (अमरावती) । पुनीत सागर मिशन के तहत विश्व महासागर दिवस के अवसर पर एनसीसी बटालियन कमांडर कर्नल तुषार कथुरिया और प्रशासकीय अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज सिंह के मार्गदर्शन में आठ महाराष्ट्र एनसीसी बटालियन अमरावती से जुड़े शिवाजी हायर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों ने नदी की सफाई का अभियान चलाया। स्थानीय दमयंती नदी की सफाई एनसीसी कैडेटों ने की। कैडेटों ने नदी में फेंके गए प्लास्टिक और अन्य जल प्रदूषणकारी सामग्रियों को हटा कर नदी को साफ करने की कोशिश की। छात्रों की इस पहल की सभी ने सराहना की।
विश्व महासागर दिवस के अवसर पर एनसीसी विभाग द्वारा 8 जून से 14 जून के बीच समाज में प्रदूषण मुक्त स्वच्छ जल के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्लोगन, पोस्टर, पेंटिंग, जल निकायों की सफाई शामिल है। प्लास्टिक की थैलियों की जगह कपड़े के थैलों का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों को भी नदियों की स्वच्छता किस तरह महत्वपूर्ण है, इसकी जानकारी दी जा रही है। इस अभियान में मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख,एनसीसी ऑफिसर श्रीकांत देशमुख के नेतृत्व में एनसीसी सार्जंट पार्थ केचे,कार्पोरल शुभम इंगले,सर्वेश लुंगे,जान्हवी चौधरी,ध्रुव खडसे,हिमांशू गंगाले,प्रणव खडसे,ऋग्वेद भुयार,उत्कर्ष फरकाडे,श्रावणी रेवस्कर,श्रावणी चौधरी,तनुश्री डहाके,आर्या पाटील,राधिका घिमे,सुखदा पांडे एनसीसी कैडेट शामिल हुए।
Created On :   16 Jun 2023 3:35 PM IST