कार्रवाई: लोगों के दस्तावेजों पर फाइनेंस के नए वाहन बेचने का गोरखधंधा, 1 आरोपी गिरफ्तार

लोगों के दस्तावेजों पर फाइनेंस के नए वाहन बेचने का गोरखधंधा, 1 आरोपी गिरफ्तार
  • आम लोगों को रुपए व शराब का देता था लालच
  • अमरावती शहर में 15 लोगों को फंसाया
  • पुलिस ने चार मोटर साइकिलें जब्त कीं

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आम लोगों को फर्जी स्कीम बताकर रुपए व शराब का लालच देकर उसने दस्तावेज लेता था। जिसके बाद शोरूम में इन दस्तावेजों के आधार पर फाइनेंस के माध्यम से नई दोपहिया खरीदकर किश्त भरे बिना तीसरे व्यक्ति को बेच देता था। इस तरह एक दर्जन से अधिक लोगों को जालसाजी का शिकार बनाने वाले नटवरलाल को राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार की रात आरोपी रूपेश शिवनाथ गवई (33, समाधान नगर) के पास से ठगी कर खरीदी गई चार मोटरसाइकिलें भी बरामद कीं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार रहीदास पाटील ने शनिवार को राजापेठ थान में शिकायत दी थी कि आरोपी रूपेश गवई ने एक महीने पहले उससे दोस्ती कर नजदीकियां बनाईं। जिसके बाद रुपए का लालच देकर दस्तावेज लेते हुए सुजुकी शोरूम ले गया। बाद में शोरूम से फाइनेंस पर दोपहिया लेकर तीसरे व्यक्ति को बेच दी।

थाने में आरोपी रूपेश गवई के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। रविवार की रात आरोपी रूपेश गवई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि आराेपी ने फर्जी स्कीम के जरिए कई लोगों को शराब व रुपए का लालच देकर विविध शोरूम से कई दोपहिया फाइनेंस पर लेकर दूसरे लोगों को बेच दीं। आरोपी के पास से 5 लाख 20 हजार के चार दोपहिया बरामद की है। जालसाज आरोपी ने शहर के लगभग 15 से अधिक लोगों को चूना लगाया है।

Created On :   16 July 2024 2:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story