तफ्तीश: न्यायिक क्षेत्र में सेक्स स्कैंडल की चर्चा?, पीड़िताओं की हाईकोर्ट से शिकायत पर जांच शुरू

न्यायिक क्षेत्र में सेक्स स्कैंडल की चर्चा?, पीड़िताओं की हाईकोर्ट से शिकायत पर जांच शुरू
  • जज बनाने का प्रलोभन देकर घृणित कृत्य किया
  • महिला जज की एक सदस्यीय जांच कमेटी बनी
  • न्यायाधिकारी ने वकील पेशे की प्रशिक्षार्थी युवतियों काे जाल में फांसकर यौन शोषण किया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। न्यायिक क्षेत्र में जहां न्याय की गुहार लगाई जाती है। उसी में अपना कैरियर बनाने पहुंची जूनियर अधिवक्ताओं के साथ यौन शोषण की चर्चा विधि क्षेत्र में इन दिनों हो रही है। बताया जा रहा है कि 4 पीड़िताओं को जज बनाने का प्रलोभन देकर घृणित कृत्य किया गया। इसकी शिकायत मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में की गई। हाईकोर्ट ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिला जज की एक सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है।

बताया जा रहा है कि कोर्ट में बड़े ओहदे पर आसीन एक न्यायाधिकारी ने वकील पेशे की प्रशिक्षार्थी युवतियों का जाल में फांसकर यौन शोषण किया। चर्चाओं को उस समय बल मिला जब एक महिला जज ने इस मामले में बयान दर्ज किए । पता चला है कि इस जांच कमेटी ने गहन तहकीकात शुरू करते हुए न्यायाधिकारी स्टॉफ के बयान लिए हैं। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले चारों शिकायतकर्ता पीड़िताओं के बयान दर्ज किए गए। उसके बाद जिला वकील संघ के कुछ पदाधिकारियों के भी बयान रिकाॅर्ड किए जाने की चर्चा है।

मामला हाई कोर्ट की जांच के अधीन होने और कोर्ट से जुड़ा होने के कारण विधि क्षेत्र में दबी जुबान से तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं। सूत्रों के मुताबिक जनवरी के अंत में पीड़िताओं ने हाईकोर्ट को चिट्ठी भेजी थी। जिसके बाद कमेटी गठित की गई है। इसी महीने में पीड़िताओं व संबंधित लोगों के बयान दर्ज होने की जानकारी मिली है। बयान पूरे होने के बाद कमेटी इनका अध्ययन करेगी और इस आधार पर आगे का फैसला लेगी। फिलहाल तो यौनशोषण को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।

Created On :   28 March 2024 1:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story