महंगा पड़ा शौक: झरने में गिरा युवक जान से हाथ धो बैठा, धारखाेरा परिसर में हुआ हादसा

झरने में गिरा युवक जान से हाथ धो बैठा, धारखाेरा परिसर में हुआ हादसा
  • इससे पहले भी चार लोगों की हो चुकी है मौत
  • अचानक उसका पैर फिसलने से नीचे गिरा युवक
  • सुरक्षा को ध्यान में रख बैन लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, अचलपुर(अमरावती)। शहर के मंजुरपुरा इलाका निवासी मोहम्मद फैजान मोहम्मद इदरीस(20) की धारखोरा के झरने पर पैर फिसलने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना से शहर में शोक व्याप्त है। इसी स्थान पर इससे पहले भी चार लोगों की जान जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब वह अपने दोस्तों के साथ मल्हारा से धारखोरा के झरने की यात्रा पर गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गिर गया और उसकी मौत हुई। इस हादसे की खबर मिलते ही परतवाड़ा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोहम्मद फैजान को उपजिला अस्पताल लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भैंसदेही, मध्य प्रदेश पुलिस भी जांच के लिए परतवाड़ा पहुंची। मौका पंचनामा करने के बाद शव को उपजिला अस्पताल भेजा गया।

20 वर्षीय मोहम्मद फैजान हंसमुख स्वभाव का रहने के कारण उसकी मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त है। मंजूरपुरा सहित पूरे अचलपुर शहर में इस दुखद घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। साथ ही घटनास्थल पर समुचित सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की जा रही है।

खतरनाक बन रहे पर्यटन स्थल : धारखोरा लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। लेकिन यह स्थान खतरनाक तथा जानलेवा भी साबित हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में अमरावती के चार लोगों की भी मौत हो चुकी है। क्षेत्र के स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने बार-बार इस क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रतिबंध लगाने की मांग की, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सुरक्षा मानक तय करें : बार-बार हो रही घटनाओं से धारखोरा जैसे खतरनाक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की जरूरत जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मिलकर इस क्षेत्र में उचित चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपायों को लागू करना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Created On :   14 Aug 2024 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story