- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आग से कामगार न्यायालय के रिकॉर्ड...
आग से कामगार न्यायालय के रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज स्वाहा
By - Bhaskar Hindi |10 Jun 2023 5:52 PM IST
शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय कैम्प परिसर स्थित कामगार आयुक्त कार्यालय के स्टोअर रूम में आग लगने से अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज व कार्यालय का फर्निचर जलकर खाक हो गया। इस घटना में करीब 40 हजार रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है।खबर मिलते ही मनपा के दमकल विभाग के दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रण में कर लिया।
जानकारी के अनुसार दोपहर 5 बजे के करीब कामगार न्यायालय में कार्यरत सागर मनोहर गोडसेलवार ने दमकल विभाग को फोन पर सूचना दी कि न्यायालय के स्टोअर रुम में आग लगी है। वहां से काफी धुआं निकल रहा था। घटना की गंभीरता को देख दमकल विभाग के दो टैंकर मौके पर पहुंचे थे। लेकिन एक ही टैंकर ने आग को नियंत्रण में कर लिया। शॉर्टसर्किट से आग लगने का प्राथमिक अनुमान जताया जा रहा है।
Created On :   10 Jun 2023 5:52 PM IST
Next Story