- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 15 हजार की रिश्वत लेते महावितरण का...
15 हजार की रिश्वत लेते महावितरण का सहायक अभियंता गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। मोर्शी निवासी 63 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू बिजली मीटर व्यवसाय में तब्दील करने के लिए मोर्शी के महावितरण कार्यालय में आवेदन किया था। लेकिन यह काम करने के लिए सहायक अभियंता ने 20 हजार रुपए मांगे थे। मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में होते ही महावितरण के सहायक अभियंता अंकुश सूर्यभान ठाकरे (42) काे 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
मोर्शी तहसील के प्रभात कालोनी निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग ने मोर्शी के महावितरण कार्यालय में अपने घरेलू बिजली मीटर को वह व्यवसाय में इस्तेमाल करना चाहते थे। इसलिए उस मीटर को व्यावसायिक में रूपांतरित करने के लिए आवेदन किया था। किंतु सहायक अभियंता अंकुश ठाकरे ने इस काम के बदले शिकायत कर्ता से 20 हजार रुपए की मांग की। तब दोनों के बीच 15 हजार रुपए में समझौता हुआ। लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत होते ही बुधवार की दोपहर एसीबी के अधिकारी, कर्मियों ने महावितरण कार्यालय में जाल बिछाया। सहायक अभियंता के कक्ष में 15 हजार रुपए स्वीकारते अंकुश ठाकरे को गिरफ्तार किया है। अंकुश ठाकरे के खिलाफ मोर्शी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, पुलिस निरीक्षक योगेशकुमार दंदे, आशीष जांभोले, शैलेश कडू, सतीश किटुकले ने की ।
Created On :   15 Jun 2023 3:43 PM IST