नुकसान: फ्रिजर का कम्प्रेसर फटने से लगी आग

फ्रिजर का कम्प्रेसर फटने से लगी आग
वरुड़ दूध डेयरी में आग से 4 लाख का नुकसान

डिजिटल डेस्क, वरूड(अमरावती)। वरूड के कडू के गांवठाण परिसर मे मंगलवार के देर रात दूध डेयरी में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में 4 लाख रुपए का नुकसान का अनुमान है। वरूड तहसील के कडू गांवठाण परिसर मे हरिविजय रानोटकर की दूध डेयरी है। इसके अलावा उसी परिसर मे 5 से अधिक दूध डेयरी है। मंगलवार रात 1 बजे के दौरान दूध डेयरी से धुआं निकलता दिखा और कुछ ही देर में आग काफी बढ़ गई। घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही नगर परिषद का दमकल विभाग व पुलिस मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। फ्रिजर का कम्प्रेसर फटने से आग लगने का अनुमान है। दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर बाहर निकालने से बड़ी घटना होने से टल गई। दुकान में पूरी तहर से जलकर राख होने से आजगजनी की घटना में चार लाख रुपए का नुकसान कर अनुमान है। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   23 Nov 2023 10:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story