- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में लगातार झमाझम बारिश से...
खेती-किसानी: अमरावती में लगातार झमाझम बारिश से अब फसलें पड़ रहीं पीली, किसान चिंतित
- किसानों पर फिर मुसीबत
- घर से निकलना मुश्किल
- खेती कार्य हुए प्रभावित
डिजिटल डेस्क, अंजनसिंगी(अमरावती)। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में जारी निरंतर बारिश अब फसलों के लिए खतरा बनती जा रही है। इससे फसलें पीली होती जा रही है। 24 जुलाई को पूरे इलाके में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। बारिश के कारण खेत तालाब बन गए हैं और फसलें पानी में डूबने के कारण पीली पड़ने लगी हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।बारिश के कारण कई खेतों में तुअर की फसल को नुकसान होगा अगर यही बारिश जारी रही तो सोयाबीन की फसल भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
अंजनसिंगी से 10 किमी दूरी पर स्थित निम्नवर्धा प्रकल्प धनोडी के तीन दरवाजों को खोला गया है। बांध के आसपास के गांवों को सतर्क किया गया है। दर्यापुर तहसील के कलाशी, भुजवाड़ा तथा रुस्तमनगर में 3-4 दिनों से जारी बारिश के कारण तीन घरों की दीवारें गिरकर नुकसान हुआ। सौभाग्य से प्राणहानि नहीं हुई। हालांकि अभी तक भारी बारिश नहीं हुई थी, लेकिन सोयाबीन की फसल अच्छी थी, लेकिन दो दिन से मौसम बदल गया है और 24 जुलाई को पूरे दिन बारिश होती रही। अभी एक-दो दिन बारिश होने की संभावना है। जिले के कई बांधों में अब तक करीब 50 फीसदी जल भंडारण हो चुका है।
चिखलदरा, गौलखेड़ा बाजार व शिवनी में अतिवृष्टि : जिले में मंगलवार से शुरू हुई बारिश की धार बुधवार को भी बरकरार रही। सुबह से ही बारिश कभी रिमझिम तो कभी तेज वाली स्थिति बरकरार रही। लगातार बारिश के कारण शहर में भी विभिन्न नगरों तथा कॉलोनियों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है। शहर के कई कॉम्प्लेक्स के निचले मंजिल के साथ ही जिला अस्पताल में भी जलजमाव की तकलीफ से लोगों को जूझना पड़ रहा है। मंगलवार 23 जुलाई को जिले के तीन राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि हुई। चिखलदरा राजस्व मंडल में 71.8 मिली मीटर, गौलखेड़ा बाजार राजस्व मंडल में 71.5 मिमी, भातकुली तहसील के शिवनी राजस्व मंडल में 69.8 मिली मीटर बारिश के साथ अतिवृष्टि दर्ज की गई। जिले में औसतन 28.0 मिली बारिश मंगलवार को हुई है। जिसमें सर्वाधिक 50.7 मिमी बारिश चिखलदरा तहसील में हुई। सबसे कम 5.3 मिमी बारिश वरुड़ में हुई।
Created On :   25 July 2024 12:17 PM IST