अमरावती: शराब तस्करों की धड़पकड़ के लिए जिले में पुलिस ने बिछाया जाल

शराब तस्करों की धड़पकड़ के लिए जिले में पुलिस ने बिछाया जाल
विविध दल गठित, दो दिन तक जारी रहेगी कारवाई

डिजिटल डेस्क, अमरावती। पोला त्योहार को देखते हुए ग्रामीण पुलिस ने बुधवार की रात से जिले में विविध थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की मुहिम चालू कर दी है। विशेष तौर से शराब तस्करों को सबक सिखाने के लिए 12 से अधिक जगह पर नाकाबंदी की गई है। गुरूवार व शुक्रवार को कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए ग्रामीण अपराध शाखा से लेकर थाना स्तर पर दल गठित किए गए हैं। पोला के समय शराब तस्करी के मामले बढ़ते हैं। ऐसे में अवैध शराब के ठिए तक शराब पहुंचाने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हुए तस्करी को अंजाम देते है। जिसमें कच्ची, देशी व विदेशी का समावेश होता है। लेकिन इस अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए इस बार ग्रामीण पुलिस ने धारणी, चिखलदरा, परतवाडा, मोर्शी, अचलपुर, चांदुर बाजार, चांदुर रेलवे, धामणगांव रेलवे परिसर में अलग-अलग जगह पर नाकाबंदी कर जाल बिछाया जाएगा। शुक्रवार की रात तक विशेष कार्रवाई की मुहिम चलाई जाएगी।

Created On :   14 Sept 2023 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story