- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में बेखौफ हुए चोर, एक ही...
चोरी: अमरावती में बेखौफ हुए चोर, एक ही रात में दो एटीएम तोड़कर 41 लाख रुपए किए पार
- वरुड़ के रिंगरोड पर एटीएम को गैस कटर से काटकर 20 लाख 75 हजार उड़ाए
- रात में मुंह पर दुपट्टा बांधकर एटीएम में प्रवेश किया
- सीसीटीवी में हुए कैद , पहचानना मुश्किल
डिजिटल डेस्क, अमरावती । वरुड़/मोर्शी । जिले की वरुड़ और तिवसा तहसील में एक ही रात में चोरों ने एटीएम तोड़कर साढ़े 41 लाख रुपए नकद पार कर दिए। मामला सामने आते ही ग्रामीण पुलिस के विविध दल जांच करने में जुट गए। वरुड़ के रिंगरोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर 20 लाख 75 हजार रुपए चुरा लिए। वहीं, तिवसा के एसबीआई बैंक एटीएम से 20 लाख 72 हजार रुपए चोरी जाने की घटना सामने आई है।
तिवसा के एटीएम को देखकर समझ ही नहीं आ रहा है कि चोरी हुई है। इससे चाेरों ने बहुत ही सफाई से चोरी करने की बात कही जा रही है। वरूड़ में चोरी करनेवाले आरोपी बाहर लगेे सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते कैद हो गए हैं। फॉरेंसिक टीम व श्वान पथक ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
वरुड के रिंग रोड को लगकर श्री स्टाइल दुकान के पास में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया का एटीएम है। रात 2 बजे के करीब अज्ञात चोर एटीएम में दाखिल हुए। उससे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए जिसके बाद गैस कटर से एटीएम तोड़कर 20 लाख 75 हजार रुपए पर हाथ साफ कर क्रेटा कार से फरार हो गए। मंगलवार की सुबह वरुड़ पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा किया। एटीएम के सीसीटीवी कैमरे तोड़ने से आसपास के परिसर के कैमरों की जांच की।
पड़ोस में रहनेवाले अनिल हेटे के घर के सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दिए। वरुड़ में इसके पहले 12 मई 2023, 17 अक्टूबर 2023 और 9 जनवरी 2024 को तीन घटित घटनाओं में अज्ञात चोरों ने 37 लाख 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया।
तिवसा के एसबीआई एटीएम को बनाया निशाना : तिवसा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से चोरों ने रात 1 बजे पैसे चुरा लिए। वरूड़ की घटना का खुलासा होने के बाद तिवसा की में एटीएम चोरी का खुलासा हुआ। चोरों ने रात में मुंह पर दुपट्टा बांधकर एटीएम में प्रवेश किया। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे मारकर उसे ढक दिया। उसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर 20 लाख 72 हजार 800 रुपए चुराकर ले गए, जिसकी पुष्टि तिवसा एसबीआई शाखा मैनेजर केतन नाईक ने की। एटीएम में घुसते समय चोरों के चेहरे अस्पष्ट दिख रहे हैं। वहीं, चोरों की कार भी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी बैंक के मैनेजर को दी। घटनास्थल का पंचनामा किया। दोनों ही वारदात को एक ही चोरों की टोली ने अंजाम देने की जानकारी सामने आई है। घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस जांच में जुटी लेकिन देर शाम तक बैंक की ओर से तिवसा थाने में किसी तरह की शिकायत नहीं हो पाई थी।
Created On :   10 Jan 2024 4:02 PM IST