- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मध्यप्रदेश के बैतूल से दो...
मध्यप्रदेश के बैतूल से दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती । ग्रामीण के विविध क्षेत्र में चोर लगातार एक के बाद एक घराें को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह अंजनगांव सुर्जी के धनेगांव स्थित एक बंद घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने डेढ़ लाख रुपए का माल चोरी किया था। वहीं अंजनगांव सुर्जी के जैन मंदिर में सेंधमारी करते हुए चांदी का छत्र व दानपेटी से नकद चोरी कर फरार हो गए थे। ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने मध्यप्रदेश के बैतूल से अंतरराज्यीय चोर सलीम उर्फ गोकुल राजू उईके (51) व सलीम उर्फ सल्लू भुरे खान नुर खान पठान (47) को हिरासत में लेकर अमरावती लाया गया है।
अंजनगांव सुर्जी के धनेगांव निवासी सुनील पांडुरंग येवले चार दिन पहले परिवार के साथ बाहर गांव गए थे। बुधवार की रात वापस लौटे तो घर पर लगा ताला टूटा हुआं था। इसके पहले ही अज्ञात आरोपी ने घर में दाखिल होकर आलमारी से 1 लाख 26 हजार रूपए नकद व 35 हजार रुपए के जेवरात एेसा कुल 1 लाख 61 हजार रुपए का माल चोरी कर फरार हो गया । पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं अंजनगांव सुर्जी के जैन मंदिर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चांदी का छत्र और दानपेटी से 6 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए थे। पुलिस ने जांच शुरू की। गोपनीय जानकारी मिलते ही एक दल मध्यप्रदेश रवाना हुआ। 12 घंटे के भीतर आरोपी गोकुल उईके और सल्लु भुरेखान पठान को हिरासत में लेकर अमरावती लाया गया। दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से 1 लाख 23 हजार रुपए का माल जब्त किया है। दोनों आरोपी के खिलाफ इसे पहले भी शहर व ग्रामीण में कई चोरी के मामले दर्ज हैं।
Created On :   21 July 2023 3:30 PM IST