- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आखिरकार अमरावती में आदर्श शिक्षक...
सम्मान: आखिरकार अमरावती में आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण का निकला मुहूर्त, 29 को समारोह
- 14 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान
- 29 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह
- 5 सितंबर को ही दिया जाना था
डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला परिषद के उत्कृष्ठ शिक्षकों को जिला परिषद स्तर पर जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है। वर्ष 2022-23 के प्राथमिक विभाग के 13 व माध्यमिक विभाग से 1 इस तरह 14 शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागृह में समारोह होगा।
5 सितंबर शिक्षक दिन को यह पुरस्कार शिक्षकों को मिलना चाहिए था। अादर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए चयन किए गए शिक्षकों में अचलपुर से कल्पना चौधरी, अमरावती से रोशनी निंभोरकर, अंजनगांव से विजयकुमार सरोदे, भातकुली से दिपाली बाभुलकर, चांदुर बाजार से ऋशालि देशमुख चिखलदरा से युवराज अढाऊ, दर्यापुर से कलीम खान समद खान, धामणगांव रेलवे से विनोद भोयर, धारणी से उमेश पटोरकर, मोर्शी से ममता राऊत, नांदगांव खंडेश्वर के तृप्ति शिंगनवाडे, तिवसा से अतुल गुजर, वरुड़ से खुशाल अंबाडकर जबकि माध्यमिक विभाग से अमरावती हाईस्कूल की शीतल धर्मठोक का समावेश है।
जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह के अध्यक्ष जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा रहेंगे। जबकि विशेष अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष जोशी, प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. कैलाश घोडके, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, प्रमुख अतिथि डायट के प्राचार्य मिलींद कुबडे, उपमुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी व बालासाहब बायस उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आहवान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल कचवे, उप शिक्षाधिकारी गजाला नाजली खान, प्रिया देशमुख, बुध्दभूषण सोनोने, निखिल मानकर, अनिल कोल्हे, शिक्षा विस्तार अधिकारी मो. आशफाक आदि ने किया है।
बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना की 31 तक तिथि बढ़ी : भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्वाधार योजना के तहत वर्ष 2023-24 वर्ष के नए प्रवेशित विद्यार्थियों के नूतनीकरण के अर्जी लेने मुदतवृद्धि दी गई है। पात्र विद्यार्थियों ने 31 जनवरी तक आवेदन करने का आहवान समाज कल्याण सहायक आयुक्त माया केदार ने किया। अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटकों के विद्यार्थियों को स्वाधार योजना की वेबसाइट पर ऑनलाइन पध्दति से आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जनवरी थी। किंतु वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश के अनुसार पात्र विद्यार्थी योजना से वंचित न रहे इसके लिए आवेदन करने मुदतवृद्धि दी है।
Created On :   18 Jan 2024 5:44 PM IST