- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बेमौसम बारिश से तीन दिन में 548...
नुकसान: बेमौसम बारिश से तीन दिन में 548 गरीबों के घरों की छतें उड़ीं, दो की मौत
- 351.60 हेक्टेयर की फसलों का नुकसान
- 41 मुर्गियां मारी गई, जबकि 8 गौवंश की मौत
- सर्वाधिक नुकसान चांदुर रेलवे तहसील में शीघ्र नुकसान का मुआवजा देने की मांग
डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में कड़ी धूप के बाद 10 मई से मौसम ने फिर करवट बदल दी है। 10 मई से लगातार तीन दिन जिले में कहीं न कहीं अंधड़ और बेमौसम बारिश ने कहर बरपा दिया है। जिससे पिछले तीन दिनों में जिले की 11 तहसील के 48 गंावों मेंं 548 घरों के टीन और छप्पर उड़ गए। जबकि चांदुर रेलवे में एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। इस बेमौसम बारिश में 41 मुर्गियां मारी गई। जबकि 8 गौवंश की मौत हो गई। इस दौरान छत गिरने से और गाज गिरने से दो लोगों की मौत की खबर है।
इस तीन दिन में जिले के चिखलदरा, चांदुर रेलवे और भातकुली तहसील के तहत आनेवाले 25 गांवों में कुल 351.60 हेक्टेअर पर फसलोंं का नुकसान हुआ। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से शुक्रवार से रविवार तक जिले में हुई बेमौसम बारिश का संबंधित तहसील प्रशासन की ओर से जानकारी ली गई। 10 मई को धारणी के दाबीदा के निवासी प्रेमलाल श्यामलाल भिलावेकर (35) की छत गिरने से मौत हो गई। जबकि 12 मई को अचलपुर तहसील के कालवीट निवासी संतोष रामलाल बेठे (50) की गाज गिरने से मौत हो गई। इस बौसम बारिश से अमरावती तहसील में 41 मुर्गियों की मौत हो गई। जबकि धारणी में 6, तिवसा में एक और अचलपुर में एक गौवंश की भी मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन में धारणी तहसील के 23 गांवों में 415 घरोंं की छत उड़ीं, वहीं दर्यापुर में 4, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर में प्रति 2, चिखलदरा 3, अमरावती 20, अचलपुर 1, धामणगांव रेलवे 72, चांदुर बाजार 13, चांदुर रेलवे 13, भातकुली 3 इस तरह 48 गांवों के 548 घरों की छत उड़ने की खबर है।
खेत फसलों का सर्वाधिक नुकसान : शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन हुई बेमौसम बारिश के चलते चिखलदरा तहसील में 35 हेक्टेअर पर ज्वारी व प्याज, चांदुर रेलवे तहसील में 311 हेक्टेअर पर संतरा, निंबु, ज्वारी और तील तथा भातकुली तहसील में 5.60 हेक्टेअर पर तील, ज्वारी और प्याज का नुकसान हुआ है। इस तरह तीन तहसील के 25 गांवों में 351.60 हेक्टेअर की फसले बर्बाद हुई है।
Created On :   14 May 2024 3:08 PM IST