- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती संभाग में निपट चुकी 91.3...
खेती-किसानी: अमरावती संभाग में निपट चुकी 91.3 फीसदी बुआई, सोयाबीन का रकबा बढ़ा
- पांचों जिलों में 1 जून से 15 जुलाई तक 294 मिमी बारिश
- यवतमाल में सर्वाधिक 329 मिमी बारिश की गई दर्ज
- कपास का रकबा घटा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। खरीफ सीजन में पश्चिम विदर्भ के पांच जिलों में 1 जून से 15 जुलाई 2024 तक औसतन 91.3 प्रतिशत खरीफ बुआई हो चुकी है। चूंकि कृषि विभाग ने पिछले दो-तीन वर्षों के अनुभव को देखते हुए 100 मिली मीटर बारिश के बाद ही किसानों से बुआई का आह्वान कर रखा था।
सोयाबीन का रकबा बढ़ा : संभाग में 1 जून से 15 जुलाई तक औसतन 294 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य बारिश (263.5) से अधिक है। पांचों जिलों में 14384.28 हेक्टेयर क्षेत्र में से सर्वाधिक 14104.8 हेक्टेयर क्षेत्र में सोयाबीन की बुआई हुई। जिसका कुल प्रतिशत 98.1 है। कपास की बात करें तो संभाग में 10369.60 हेक्टेयर क्षेत्र में से 9671.12 हेक्टेयर क्षेत्र में कपास की बुआई निपटी। जो 93.26 प्रतिशत है। इसी तरह जवारी, बाजरा, मक्का, तुअर, मूंग, उड़द, मूंगफली, तिल, गन्ना की बुआई की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में सोयाबीन का रकबाा बढ़ा है। जबकि कपास का रकबा घटा है।
पांचों जिलों में 1 जून से 15 जुलाई तक बारिश
(आंकड़ेे मिली मीटर में)
जिला अपेक्षित हुई बारिश प्रतिशत
बुलडाना 232.3 295.8 127.3
अकोला 244.9 266.3 108.7
वाशिम 284.3 337.5 118.7
अमरावती 279.9 243.0 86.8
यवतमाल 288.1 329.7 114.4
कुल 263.5 294.0 111.6
केला और पपीता की खेती पर जोर दे रहे किसान : वरुड वरुड़ संतरा उत्पादकों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है। अब कौड़ियों के दाम संतरा बेचने की नौबत आने से संतरा उत्पादकों में केंद्र सरकार को लेकर असंतोष देखा जा रहा है। लगातार संकट के कारण अब वरुड़-मोर्शी के संतरा उत्पादक किसान केला व पपीता उत्पादन पर जोर देने लगे हैं। विदर्भ के कैलिफोर्निया माने जाते जरुड़,वरुड़ व मोर्शी परिसर में 35 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में संतरा उत्पादन होता है। सबसे अधिक संतरा बांग्लादेश में निर्यात किया जाता है। लेकिन टैक्स बढ़ाने से किसानों को संतरा अब भारत में ही बेचना पड़ रहा है। जिसके दाम कम मिल रहे हैं। क्योंकि आवक ज्यादा हो रही है। मौसम की मार के साथ अब यह मुसीबत भी झेलनी पड़ रही है।
Created On :   18 July 2024 11:49 AM IST