- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के बिजीलैंड में 10 दुकानों...
चोरी: अमरावती के बिजीलैंड में 10 दुकानों में सेंधमारी कर फिल्म देखने पहुंचे आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
- नाबालिग समेत तीन पकड़ाए
- एक नकाबपोश चोर फरार
- पुलिस ने जब्त किया माल
डिजिटल डेस्क, अमरावती । नांदगांव पेठ के बिजीलैंड में शनिवार की देर चार नकाबपोश चोरों ने 10 दुकानों में सेंधमारी कर हजारों रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सोमवार को थिएटर में फिल्म देख रहे हैं। नाबालिग समेत मयूर किशोर सोलंके (18) और रोहित चंदुलाल विश्वकर्मा (21) को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से चायना चाकू, मोबाइल और नकद रुपए जब्त कर लिए है।
मौके पर पानी पीना पड़ा महंगा : शनिवार की रात 2 से 4 बजे के बीच चार नकाबपोश आरोपी बिजीलैंड में दाखिल हुए। एक के बाद एक 10 दुकान और कार्यालय का शटर तोड़कर गल्ले से 65 हजार रुपए चुरा लिए। चारों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने सारे सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरु कर दी। तभी एक आरोपी ने पानी पीने के लिए अपना दुप्पटा खोला जिससे उसकी पहचान हो गई। सोमवार के दोपहर पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
घर से जेवरात पर किए पार : फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के महादेवखोरी स्थित गजानन नगर निवासी स्वप्निल गडलिंग सोमवार की सुबह परिवार के साथ परिचीत के घर गया था। शाम 5 बजे घर पर लौटकर देखा तो ताला टूटा दिखाई दिया। घर का सामान बिखरा पडा़़ था। अज्ञात आरोपी ने घर में दाखिल होकर अलमारी से 10 ग्राम सोने की चेन, 7 ग्राम कान के झुमके ऐसा कुल 60 हजार के जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गया।
वाहन से 14 मवेशी किए जब्त : चांदुर रेलवे मार्ग से मिनी ट्रक में रविवार की सुबह मवेशियों की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने बांबू गार्डन के पास छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। ट्रक से 14 मवेशी जब्त किए हैं। ट्रक चालक मोहम्मद जावेद, हबीब खान व मोहम्मद जुनेद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चांदुर रेलवे से अमरावती की ओर ट्रक में मवेशी आ लाए जा रहे थे। मोहम्मद जुनैद भाग निकला। पुलिस ने मोहम्मद जावेद को हिरासत में लिया।
तेंदुआ खाल तस्करी : आरोपी दानी का 18 तक रिमांड : अचलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय ने ओडिशा राज्य से गिरफ्तार कुंडीप्रसाद दानी को 18 जनवरी तक वन हिरासत में भेजने का आदेश दिया है, जबकि दूसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। तेंदुआ खाल तस्करी मामले की गंभीरता और दायरे को देखकर दानी से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वन विभाग ने अदालत से वन हिरासत के लिए अनुरोध किया था, इसे अदालत ने स्वीकार कर 18 जनवरी तक वन हिरासत में भेजने का आदेश दिया। ओडिशा के बुड से आरोपी कुंडीप्रसाद दानी (60) को गिरफ्तार किया था। डीएफओ अमित कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में आरएफओ दिनेश वालके, अमरावती मोबाइल स्क्वाॅड के आरएफओ भुजाड़े, वन रक्षक प्रधान, परिक्षेत्र अधिकारी सुधीर हाते मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   16 Jan 2024 4:26 PM IST