- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नीट में कम अंक मिलने से निराश छात्र...
नीट में कम अंक मिलने से निराश छात्र ने लगाई फांसी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा में कम अंक मिलने से आहत 18 वर्षीय छात्र हार्दिक लखतरिया ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता परिवार को उस समय चला जब परिवार का छोटा बेटा हार्दिक के कमरे में गया और उसने बड़े भाई हार्दिक को फांसी पर लटकते देखा। इस मामले में पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
राजापेठ थाना क्षेत्र के क्रांति नगर निवासी हार्दिक भगवान लखतारिया (18) यह तोमय स्कूल का छात्र था। जिसने हाल ही में नीट की परीक्षा दी थी। मंगलवार की रात हार्दिक उसके माता-पिता और भाई ने साथ में खाना खाया। रात 11 बजे नीट परीक्षा के नतीजे घोषित हुए। हार्दिक ने जैसे ही अपने नतीजे देखे, उसे कम मार्क मिलने से वह काफी निराश हो गया था। लेकिन हार्दिक ने यह बात अपने माता-पिता से छिपाकर रखी। कुछ देर बाद हार्दिक अचानक अपने कमरे में चला गया। रात 12 बजे भगवान लखतारिया का भतीजा भार्गव यह नीचे के कमरे में पढ़ाई कर रहा था। परिवार के छोटे बेटे ने रात 12.30 बजे हार्दिक के कमरे का दरवाजा खाेला तो जोर से चिल्लाया। माता-पिता ने तुरंत दौड़कर जाकर देखा तो हार्दिक पंखे से साड़ी के फंदे से लटका दिखाई दिया। उसे तुरंत नीचे उतारकर पास के निजी अस्पताल ले गए। उसे सुबह डॉक्टर ने मृत घोषित किया। नीट की परीक्षा में कम अंक मिलने से निराश होकर हार्दिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का संदेह जताया जा रहा है। घटना की जानकारी राजापेठ पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   15 Jun 2023 4:02 PM IST