- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती जिले के 2 हजार 658 किसानों...
अमरावती जिले के 2 हजार 658 किसानों के खाते में जमा हुआ 1 करोड़ 83 लाख का अनुदान
डिजिटल डेस्क, अमरावती । 16 मार्च से 19 मार्च तक हुए अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को अनुदान देकर सरकार ने राहत दिया है। किसानों के खाते में 1 करोड़ 83 लाख 2 हजार 465 रुपए का अनुदान जमा किया गया है। ज्ञात हो कि इस वर्ष मार्च में लगातार चार दिन जिले की 8 तहसील में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। जिससे खेती फसल व फल बगीचों का भारी नुकसान हुआ था। नुकसानग्रस्त क्षेत्र के जिले के राजस्व विभाग की ओर से पंचनामा किया गया था और नुकसानग्रस्त किसानों को सरकार ने अनुदान देने की घोषणा की थी। 16 मार्च से 19 मार्च तक जिले में हुए बेमौसम बारिश से 2 हजार 658 किसानोें की 1369.52 हेक्टेअर आर क्षेत्र बाधित हुआ था। जिले की भातकुली, अमरावती, चांदुर रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, धारणी, चिखलदरा आदि तहसील में मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे थे। जिससे कई जगह पर किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल का नुकसान हुआ था। अधिकांश किसानों ने गेहूं काटकर खेतों में गंजी लगाई थी। वह गंजी भी गली हो चुकी थी। इसके अलावा संतरे का अांबिया बहार इस बेमौसम बारिश से झड़ जाने के कारण किसानों को नुकसान हुआ। नुकसानग्रस्त किसानों को मदद घोषित करने की मांग की गई थी। जिला प्रशासन ने उस समय सभी तहसीलदारों को बाधित क्षेत्र के पंचनामें करने के निर्देश दिए थे। पंचनामा कर रिपोर्ट सरकार को भेजी गई। सरकार ने जिले के 2 हजार 658 किसानोंं के बैंक खाते में 1 करोड़ 83 लाख 2 हजार 465 रुपए की राशि जमा किया है।
Created On :   16 Jun 2023 2:54 PM IST