- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत
हादसा: खेत में करंट लगने से मजदूर की मौत
डिजिटल डेस्क, अमरावती। धामणगांव रेलवे के आष्टा निवासी किसान सोनारा गांव में खेती का काम करने के लिए गया था। जहां एक खेत में मवेशी की सुरक्षा के लिए लगाए गए तार में बिजली का करंट छोड़ा गया था। रविवार को उसी करंट का झटका गोपाल मधुकर राऊत (42) को लगा। जिससे मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई है।
धामणगांव रेलवे तहसील के आष्टा निवासी गोपाल मधुकर राऊत अन्य मजदूरों के साथ खेती का काम करने के लिए मंगरुल दस्तगीर स्थित सोनारा गांव में गया था। वहां पर अमित देवदास मानकर का खेत है। खेत के आस-पास बिछाए गए तार में बिजली का करंट छोड़ा गया था। लेकिन इसकी जानकारी आसपास में खेत में काम कर रहे मजदूरों को नहीं थी। रविवार को गोपाल राऊत मानकर के खेत के पास गया। जैसे ही बिजली के तार का स्पर्श हुआ। उसे जोरदार झटका लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के मजदूरों ने मधुकर को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया। लेकिन उपचार के दौरान मधुकर राऊत की मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगरुल दस्गीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने खेत मालिक अमित मानकर के खिलाफ धारा 354 (अ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   3 Oct 2023 4:00 PM IST