जांच-पड़ताल: गांजा तस्करी : फरार आरोपी पकड़ने पुलिस ने मारा छापा

गांजा तस्करी : फरार आरोपी पकड़ने पुलिस ने मारा छापा
  • तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजा
  • पुलिस खंगाल रही फोन रिकार्ड

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कार में की जा रही गांजा तस्करी में गिरफ्तार आरोपी रवि मारोडकर को रविवार की दोपहर अदालत में पेश किया । अदालत ने तीन दिन पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। वहीं मौके से फरार हुए दो आरोपियों की पुलिस तलाश करने में जुटी है। रविवार को तीनों आरोपियों के घर की जांच करने के बाद पुलिस अारोपियों के फोन रिकार्ड खंगाल रही है । बता दें कि बडनेरा-कोंडेश्वर मार्ग पर सीआईयू के दल ने एक कार जब्त की थी। जिसमें से 22 लाख रुपए का 108 किलो गांजा जब्त किया गया। मौके से तीन आरेापी भाग निकले थे। लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी नांदगांव खंडेश्वर निवासी रवि मारोडकर को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि नांदगांव खंडेश्वर में ही रहनेवाले उसके दोनों साथी मौके से फरार हो गए थे।

जानकारी के मुताबिक मुंबई के कांदिवली में वह गांजे की खेप पहुंचाई जानी थी। रविवार के सुबह पुलिस का एक दल नांदगांव खंडेश्वर में दाखिल हुआ। गिरफ्तार रवि मारोडकर के अलावा फरार दो आरोपी ऐसे तीनों के घरों की तलाशी ली गई। लेकिन कोई ठोस सबुत पुलिस के हाथ नहीं लगे है। फरार दोनों आरोपियों की तलाश विविध दिशा से पुलिस कर रही है। गिरफ्तार रवि मारोेडकर को अदालत ने बुधवार 11 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए है। इस मामले में और भी कई गांजा तस्करों के नाम उजागर हो सकते है।


Created On :   9 Oct 2023 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story