परिणाम: अमरावती में 33 साल बाद कांग्रेस हुई बलवती, हाथ हुआ बलवंत, भाजपा की राणा को मात

अमरावती में 33 साल बाद कांग्रेस हुई बलवती, हाथ हुआ बलवंत, भाजपा की राणा को मात
  • निवर्तमान सांसद नवनीत नहीं बचा पाईं सीट
  • भाजपा को करारा झटका
  • विधायक ने दी सांसद को मात

डिजिटल डेस्क, अमरावती। तगड़े प्रबंधों के बीच मंगलवार को सुबह ठीक 8 बजे अमरावती लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई। जिसमें शुरू से लेकर अंतिम 20वें राउंड तक कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखड़े ने विजयी घुड़दौड़ जारी रखते कुल 19 हजार 731 वोटों के अंतर से नवनीत राणा को परास्त कर दिया। यहां 33 साल बाद कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। विधायक ने सत्तारुढ सांसद को मात दे दी। बलवंत वानखड़े को 526271 वोट मिले। नवनीत को 506540 मत मिले। इस तरह भाजपा की टिकट पर मैदान में उतरी नवनीत राणा अपनी सीट नहीं बचा पाईं। हालांकि निवर्तमान निर्दलीय सांसद नवनीत ने मतगणना के चौथे राउंड से लेकर सातवें राउंड तक बढ़त ली थी। लेकिन आठवें राउंड से बलवंत ने ऐसी बढ़त बनाई। जिसे राणा नहीं काट सकीं। जिसके कारण भाजपा समेत महायुति के घटक दलों में सन्नाटा पसर गया। वहीं कांग्रेस में जल्लोष का माहौल बन गया।

दोबारा मतगणना की अर्जी खारिज : इसी बीच शाम 4.30 बजे राणा के प्रतिनिधि विनोद गुहे ने दोबारा मतगणना की अर्जी दी। ठीक इसी समय मतगणना स्थल पर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने मीडिया को बताया कि दोनों उम्मीदवारों के वोटों में काफी अंतर है। अभी मतगणना चल रही है। पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती के दौरान दोबारा मतगणना का जिला चुनाव अधिकारी विचार करेंगे। जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग के मार्गदर्शन पर जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार ने कांग्रेस के बलवंत वानखड़े को रात 8.26 बजे विजयी का प्रमाणपत्र देकर नया सांसद घोषित कर दिया। इस तरह दोबारा मतगणना की अर्जी खारिज हो गई। इसको लेकर कांग्रेस की ओर से एड. यशोमति ठाकुर, शहर अध्यक्ष बबलू शेखावत व विलास इंगोले ने दोबारा मतगणना की अर्जी का कड़ा विरोध किया था।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के तेज नतीजे : मतगणना के रुझान घोषित करने में जिला चुनाव प्रशासन की लेटलतीफी साफ नजर आई। एक तरफ जहां मुख्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अमरावती लोकसभा की मतगणना के रुझान तेजी से जारी किए जाते रहे। जिससे मीडिया समेत अधिकांश लोगों ने रूझान जानने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट का ही सहारा लेना जरूरी समझा।उल्लेखनीय है कि अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,36,078 में से 11,69,121 वोटरों ने 26 अप्रैल को मतदान किया था। इस तरह रिकार्ड 63.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।


Created On :   5 Jun 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story