कार्रवाई: सागौन तस्करी के बाद आरा मशीन पर वन विभाग ने मारा छापा

सागौन तस्करी के बाद आरा मशीन पर वन विभाग ने मारा छापा
हो सकता है और बड़ा खुलासा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश ने संयुक्त रूप से तीन सप्ताह पहले सागौन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की । जिसमें तीन शातिर तस्करों को पकड़ा गया था। जहां आसपास के ही व्यापारियों को सागौन बेचे जाने की जानकारी मिली थी। वन विभाग की ओर से अमरावती जिले के 9 से अधिक आरा मशीन पर छापा मारते हुए जांच की जा रही है। जिसे लेकर सागौन तस्करी में और बड़ा खुलासा हो सकता है। मेलघाट के धारणी, चिखलदरा क्षेत्र में करोड़ों अरबों रुपए सागौन के पेड़ों का जाल बिछा हुआ है। जिसे लेकर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के तस्कर सागौन चोरी की वारदात को हमेशा अंजाम देते रहे हैं। वन विभाग ने रविवार-सोमवार को अमरावती, परतवाडा, मोर्शी, अचलपुर आदि के आरा मशीन पर छापे मारते हुए जांच शुरू की है। इस मामले में नए - पुराने खरीदी-बिक्री का रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं। दो दल जांच करने में जुटे हैं।

Created On :   3 Oct 2023 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story