- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पंढरपुर यात्रा : पहली स्पेशल ट्रेन...
पंढरपुर यात्रा : पहली स्पेशल ट्रेन 25 को
डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अमरावती जिले के वारकरियों के लिए आषाढ़ी एकादशी पर पंढरपुर के लिए दो दिन स्पेशल ट्रेन चलेगी। पहली ट्रेन 25 जून को अकोली के निकट नया अमरावती रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और नया अमरावती से पंढरपुर तक 21 रेलवे स्टेशनों पर स्टाॅप लेते हुए दूसरे दिन सुबह 9.10 बजे 3500 किमी का सफर पूर्ण कर पंढरपुर पहुंचेगी। नया अमरावती रेलवे स्टेशन से हर वर्ष आषाढ़ी एकादशी पर छूटनेवाली इस स्पेशल ट्रेन से अमरावती जिला ही नहीं बल्कि नागपुर के नरखेड तहसील से लेकर तो मोवाड तथा यवतमाल जिले के वारकरी सफर करते हैं। इस वर्ष अमरावती-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन नं. 01119 यह रविवार 25 जून को दोपहर 2.40 मिनट पर नया अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और यहां से यात्रियों को लेकर पंढरपुर के लिए रवाना हाेगी। 10 डिब्बे की इस ट्रेन में पांच जनरल बोगी, दो एसी और दो स्लिपर कोच है। नया अमरावती रेलवे स्टेशन से पंढरपुर तक कुल 21 जगह पर इस ट्रेन को स्टाॅपेज दिए गए हैं। नया अमरावती से छूटनेवाली यह ट्रेन बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलंब, नांदुरा, मलकापुर, बोदवड, भुसावल, जलगांव, पांचोरा, चालीसगांव, नांदगांव, मनमाड, अनगई, कोपरगांव, बालापुर, अहमदनगर, दौंड, खरवाडी होते हुए 26 जून को सुबह 9.10 पंढरपुर पहुंचेगी।
Created On :   17 Jun 2023 2:48 PM IST