- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में बढ़ेंगी 11वीं की 560...
शिक्षा: अमरावती में बढ़ेंगी 11वीं की 560 सीटें 1,309 विद्यार्थियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन
- पाठ्यक्रम वार सीटों की जानकारी जुटाना जारी
- 4 जून तक केंद्रीय प्रवेश समिति द्वारा प्रकिया निपटाने की तैयारी
- सीटों में वृद्धि होने से विद्यार्थियों को सुविधा होगी
डिजिटल डेस्क, अमरावती । नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत कुल 68 महाविद्यालयों में कक्षा 11वीं की 560 सीटें बढ़ाई जा रही हैं। जिससे प्रत्येक 10वीं पास विद्यार्थी काे 11वीं में प्रवेश मिलना आसान हो जाएगा। इसके तहत शहर के सभी कला, वाणिज्य, विज्ञान व एचएससीवीसी अभ्यासक्रम महाविद्यालयों से महाविद्यालय तथा अभ्यासक्रम वार सीटों की जानकारी जुटाना जारी हैं। संभवत: 4 जून तक यह पूर्व प्रकिया केंद्रीय प्रवेश समिति द्वारा निपटाई जाएगी।
अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी महाविद्यालयों की कक्षा 11वीं की सीटें केंद्रीय प्रवेश समिति की देखरेख में भरने के निर्देश शिक्षा विभाग के हैं। जिसके तहत छात्रों का कक्षा 11वीं में प्रवेश तय करने हेतु शिक्षा संचालनालय के 11thadmission.org.in इस पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू है। कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित होने के बाद से अब तक इस पोर्टल पर 1,309 विद्यार्थियों ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन किया। ऐसा केंद्रीय प्रवेश समिति प्रमुख अरविंद मंगले ने बताया। विगत वर्ष अमरावती के सभी महाविद्यालयों में कक्षा 11वीं कला, वाणिज्य, विज्ञान व एचएससीवीसी अभ्यासक्रम की कुल 16 हजार 190 सीटें थीं। जिनमंे कला शाखा की 3630, वाणिज्य शाखा की 2810, विज्ञान शाखा की 7070 , एचएससीवीसी शाखा की 2680 सीटें शामिल थीं। अब इन सीटों में वृद्धि होने से विद्यार्थियों को सुविधा होगी।।
11वीं प्रवेश का आरक्षित कोटा
अल्पसंख्यक 50 प्रतिशत
इनहाउस कोटा 10 प्रतिशत
व्यवस्थापन कोटा 05 प्रतिशत
डाॅक्टर पर हमला करने वालों की तलाश में पुलिस रवाना : जिला अस्पताल में 15 मई के रात मामुली धक्का लगने पर 10 से 12 आरोपीयों ने डॉ रवि भूषण पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन कासीब पडपा समेत अन्य अारोपी फरार बताए गए है। जिसे लेकर कोतवाली पुलिस के दो दल विविध दिशा में रवाना हुए है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल में 15 मई की रात मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया था। लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉ. रवि भूषण का धक्का परिजन को लगने से विवाद हुआ। तब आरोपियों ने डॉ. रवि भूषण के साथ गालीगलौज कर हमला कर दिया था। कोतवाली थाने में मामला दर्ज होते पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तब आरोपी मोहम्मद अलतमश मोहम्मद राशीद (25), मोहम्मद मसब मोहम्मद हनीफ (24), मुद्दसीर खान सादिक खान (23, सुफियान नगर) व अन्य एक को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन हिस्ट्रीशीटर कासीब पडपा समेत अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए गए है। आरोपी के तलाश में पुलिस के दो दल अलग-अलग दिशा में रवाना हुए है।
Created On :   31 May 2024 12:18 PM IST