एहतियात: जेएन-वन वेरिएंट से निपटने सभी अस्पतालों में तैयारी रखें: कटियार

जेएन-वन वेरिएंट से निपटने सभी अस्पतालों में तैयारी रखें: कटियार
जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है, सर्तकता बरतना जरुरी है

डिजिटल डेस्क, अमरावती । पिछले एक सप्ताह से अमरावती जिले में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता दिखाई दे रहा है। अमरावती में कोरोना के पांच संक्रमित पाए गए। वहीं कोरोना के नए जेएन-वन इस वेरिएंट का प्रसार देश में तेजी हो रहा है। जिले के सरकारी अस्पतालों की कोरोना संबंधित यंत्रणाओं तैयार रखने व आनेवाले संभावित स्थिति का मुकाबला करने डॉक्टरों का दल, आवश्यक दवाई का भंडार, कोरोना जांच किट, उपलब्ध कर दी जाएगी। यह बात जिलाधिकार सौरभ कटियार ने कही है। जिलाधीश की अध्यक्षता में महसूल भवन में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मुख्यकार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय आसोले उपस्थित थे। कटियार ने कहा कि नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। सर्तकता बरतना जरुरी है। नए जेएन-वन का भी सभी के सहयोग से मुकाबला करना है। मरीज की टेस्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित मरीज की योग्य औषधोपचार करें। वैद्यकीय अस्पताल में आनेवाले सभी संदिग्ध मरीजों की जांच कर जानकारी संकलित करें।

Created On :   30 Dec 2023 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story