खेती-किसानी: तहसीलदार की पंचसूत्री से अचलपुर में ई-फसल मुआयने में बेहतर नतीजे

तहसीलदार की पंचसूत्री से अचलपुर में ई-फसल मुआयने में बेहतर नतीजे
ई-फसल मुआयना अभियान रंग ला रहा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। किसानों के खेत में बुआई हुए फसल की सही जानकारी उन तक पहुंचने व उचित लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए शुरू किए गए ई-फसल मुआयना अभियान में इस वर्ष पहली बार अचलपुर तहसीलदार ने बनाई पंचसूत्री को सफलता मिली। अब तक 70.12 प्रतिशत किसानों ने ई-फसल मुआयना करते हुए इस मुहिम को भारी प्रतिसाद दिया है। किसान दिन-रात परिश्रम कर फसल को बचाने का प्रयास करता है। किंतु कई बार अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश से खेती फसलों का नुकसान होता है। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा दी हुई मदद उचित तरीके से किसानों तक नहीं पहुंचती।

आसमानी संकटों से हुए नुकसान की तीव्रता और अधिक स्पष्ट पता चलने व किसानोंं तक उचित मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने ई-फसल मुआयना कार्यक्रम शुरू किया। इसमें किसानों ने अपने एड्राईड मोबाइल एप द्वारा ई-फसल मुआयना यह एप डाऊनलोड कर अपने ही खेत में बुआई किए गए विविध फसल, रिक्त जगह, फल बगीचे, इस तरह कुल जानकारी ई-फसल मुआयना एप के माध्यम से भरने की मुहिम शुरू की। इस वर्ष पहली बार अचलपुर तहसील में आनेवाले 186 गांवों के 42 हजार 978 किसानोंं में से 30 हजार 137 किसानों ने इस मुहिम में सक्रीय सहभाग लिया है। किसानों ने अधिकाधिक सहभाग लेना चाहिए इसके लिए तहसीलदार डॉ. संजय गरकल ने यह पंचसूत्री अमल में लाई। इसमें सभी पटवारियों का प्रबोधन, किसानों के खेतों में जाकर उनका मार्गदर्शन, आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए पटवारी, नायब तहसीलदार के वॉटस एप स्टेटस पर यह जानकारी पहुुंचायी।


Created On :   27 Oct 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story