- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बहन का मोबाइल नंबर नहीं देने पर...
वारदात: बहन का मोबाइल नंबर नहीं देने पर घोंप दिया चाकू, 6 लोगों पर मामला दर्ज
- अंजनगांव सुर्जी में घटना से तनावपूर्ण माहौल
- घर के सामने बैठे युवक के पास आकर मांगा नंबर
- घायल युवक का उपचार जारी
डिजिटल डेस्क, अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। बहन का मोबाइल नंबर न देने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर हत्या करने की कोशिश की। मंगलवार की रात अंजनगांव सुर्जी के अजीजपुरा में घटित घटना से तनाव निर्मित हो गया। घायल मोसीन अली की शिकायत पर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंजनगांव सुर्जी थाना क्षेत्र के अजीजपुरा निवासी मोसीन अली मंगलवार की रात घर के सामने बैठा था। इस समय आरोपी हाफिज पठान सिम कार्ड लेने के बहाने मोसीन के पास आया। उसकी बहन का मोबाइल नंबर मांगने लगा। मोसीन ने फटकार लगाते हुए जाने के लिए कहा, लेकिन कुछ देर बाद आरोपी हाफिज पठान उसके साथी समीर पठान, शफीक पठान, रफिक पठान, शहरूख पठान व हमीद पठान को लेकर मोसीन के पास आए। गालीगलौज कर मारपीट शुरू कर दी।
इसी बीच, एक आरोपी ने चाकू से मोसीन पर तीन वार कर दिये। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायल मोसीन को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। घायल मोसीन अली का बयान दर्ज कर सभी 6 आरोपियों के किलाफ हत्या का प्रसास करने के चलते विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विवाद में गर्म पानी डाला : चिखलदारा निवासी मोहित कास्देकर मंगलवार रात घर के सामने बैठा था। इस समय पड़ोस में रहने वाले मगरू बैठेकर ने पुराने विवाद को लेकर गालीगलौज कर मोहित पर गरम पानी फैंक दिया। जिससे दोनों के बीच विवाद बड़ गया, जिससे मगरू बुरी तहर से घायल हो गया। मामला थाने में पहुंचा। पुलिस ने आरोपी मोहित कास्देकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मारपीट कर प्रताड़ित किया : गाडगेनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी अकोला निवासी युवक के साथ एक साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के बाद ससुरालवाले मायके से दहेज में रुपए लाने के लिए परेशान कर रहे थे। महिला ने रुपए लाने से इंकार किया तो आरोपियों ने पीडि़ता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। मंगलवार को महिला ने थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   18 July 2024 12:19 PM IST