- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने युवकों...
धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने युवकों पर किया हमला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। चिखलदरा के चिचाटी परिसर में शराब पार्टी करने गए चार दोस्त पेड़ की छांव देख नीचे बैठ गए। इसमें से एक युवक ने जैसे ही कुछ लकड़ियां जलाई तब निकले धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने चारों युवकों पर हमला बोल दिया। जिसमें चारों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। घायल युवकों को जिला अस्पताल उपचार के लिए दाखिल किया है।
मेलघाट परिसर में चिचाटी सबसे बड़ा झरना है। जहां पर पहुंचने के लिए सैलानियसों को मशक्कत भी करनी पड़ती है। इसलिए वहां कम लोगों का आवागमन रहता है। चिचाटी के पास के गांव के ही चार दोस्त शिनु भिलावेकर, मोदुरा जानवे, प्रफुल पवार और कृष्णा जांबाडे जंगल में शराब पार्टी करने के लिए गए थेे। शराब के साथ-साथ खाने-पीने का सामान भी था। एक बड़े से पेड़ के नीचे चारों ने डेरा डाला और पार्टी शुरू की। तभी शिनु ने आसपास की लकड़ियां इकट्ठा कर उसे जलाया ताकि कोई जंगली जानवर न आए। लेकिन धुआं हाेते ही पेड़ के छत्ते से मधुमक्खियां बाहर आई और चारों युवकों पर हमला बोल दिया। चारों दोस्त जान बचाकर तितरबितर होकर भागने लगे। लेकिन छिपने का कोई ठिकाना न मिला तब तक चारों युवक बुरी तरह से जख्मी हुए और जैसे-तैसे गांव के पास आए। तब तक उनके शरीर पर काफी सूजन आ गई थी। गांव के कुछ लोगों ने चारों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया। देर शाम चारों युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
Created On :   15 Jun 2023 4:13 PM IST