आग: अमरावती के कंपोस्ट डिपो में रात में लगती है आग, सुबह मनपा को बुझानी पड़ती है

अमरावती के कंपोस्ट डिपो में रात में लगती है आग, सुबह मनपा को बुझानी पड़ती है
  • रोज चार से पांच टैंकर पानी भेजा जाता
  • एक माह में 1 लाख क्यूबिक मीटर कचरे पर बायोमायनिंग प्रक्रिया करना है
  • 47 करोड़ के जुर्माने का मामला सुको में चल रहा है

डिजिटल डेस्क, अमरावती । चार दिनों से सुकली कंपोस्ट डिपो में रात के समय लगातार आग लग रही है और मनपा के ट्रांस्पोर्ट नगर और वॉलकट कम्पाऊंड स्थित फायर स्टेशन से रोजाना चार से पांच पानी के टैंकर आग बुझाने के लिए भेजे जा रहे हंै। शनिवार को रात 12 बजे से रविवार को दोपहर 1 बजे तक ट्रांस्पोर्ट नगर फायर स्टेशन से चार पानी के टैंकर कंपोस्ट डिपो की आग बुझाने भेजे गए। इसके अलावा यहां से भेजे गए टैंकर खाली होने के बाद ट्रांस्पोर्ट नगर के कंपोस्ट डिपो में रहनेवाले बोर से वहीं पर वह टैंकर भरकर आग बुझाने का काम किया जा रहा है। इस तरह रोजाना लगभग 7 से 8 टैंकर पानी की मदद से आग बुझाई जा रही है। अमरावती का पारा 44 डिग्री के करीब पहुंच रहा है। आग रात 12 बजे के बाद लगती है और सुबह से बुझानने का काम शुरू किया जाता है।

सुकली कंपोस्ट डिपो से होनेवाले प्रदूषण के लिए केंद्रीय हरित लवाद ने मनपा को जिम्मेदार ठहराते हुए उस पर 47 करोड़ का जुर्माना ठोका था। इस जुर्माने से बचने मनपा सुप्रीम कोर्ट गई। सुप्रीम कोर्ट ने जुर्माने पर स्थगनादेश तो दिया, लेकिन 2020 से 2024 तक मनपा सुकली कंपोस्ट डिपो में जमा कचरे पर पूरी तरह से बायोमायनिंग करने में सफल नहीं रही है। वर्तमान स्थिति में सुकली कंपोस्ट डिपो में 1 लाख क्यूबिक मीटर से ज्यादा कचरे पर बायोमायनिंग शुरू है। मनपा को 29 जुलाई तक कंपोस्ट डिपो की वर्तमान स्थिति से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराना है। एक माह में 1 लाख क्यूबिक मीटर कचरे पर बायोमायनिंग प्रक्रिया करना काफी कठिन है।

कचरा जलाना भी है जुर्म : शहर में स्वच्छता अभियान चलाते समय मनपा की ओर से खुद ही लोगों को आहवान किया जाता है कि मनपा की ओर से परिसर में घूमनेवाली गाड़ी में ही कचरा डालंे।

घर से निकलनेवाले कचरे को मैदान में जमा कर उसे जलाना कानूनन जुर्म है। इस स्थिति में पिछले चार दिनों से सुकली कंपोस्ट डिपो में लगातार लगनेवाली आग को लेकर संदेह जताया जा रहा है। एक माह में 1 लाख क्यूबिक मीटर कचरे पर बायोमायनिंग करना कठिन रहने से कही मनपा ही रात के समय कचरा तो नहीं जला रही। इस तरह का संदेह भी किया जा रहा है।


Created On :   27 May 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story