- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में पति के साथ सरपंच 20...
घूसखोरी: अमरावती में पति के साथ सरपंच 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
- निवासी भत्ता मंजूर करवाने मांगी थी घूस
- 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी
- एसीबी से शिकायत पर कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, धारणी (अमरावती)। सोमवार को धारणी के बिजूधावड़ी में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते महिला सरपंच जसमाय छोटेलाल मावस्कर (38) और उसके पति छोटेलाल सोनाजी मावस्कर (42) को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। मांगे से 25 हजार : चिखलदरा तहसील की अढाव ग्राम पंचायत के एक कर्मचारी को वर्ष 2020 से निवासी भत्ता नहीं मिला था। जिससे इस कर्मचारी ने 2 मई 2024 को ग्राम पंचायत में आवेदन किया। निवासी भत्ता का चेक जारी करने के लिए सरपंच जसमाय मावस्कर ने इस कर्मचारी से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जिससे परेशान कर्मचारी ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) को इसकी शिकायत की।
एसीबी ने 17 मई को इस मामले में की गई जांच में 25 हजार की रिश्वत मांगे जाने का तथ्य सामने आया। जिससे एसीबी के दल ने जाल बिछाया। जिसके अनुसार यह कर्मचारी 20 हजार रुपए देने के लिए राजी हो गया। सरपंच जसमाय ने सोमवार 20 मई को धारणी तहसील के बिजूधावड़ी में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने 20 हजार रुपए की रकम स्वीकार की। इस समय उसका पति छोटेलाल सोनाजी मावस्कर भी साथ था। जैसे ही सरपंच ने रकम हाथ में पकड़ी। एसीबी के दल ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। एसीबी के एसपी मारोती जगताप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पवार, उपअधीक्षक मिलिंदकुमार बहाकर, मंगेश मोहोड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शिल्पा भरडे, एपीआइ सतीश उमरे, कर्मचारी प्रमोद रायपुरे, विद्या राऊत, शैलेश कडू, और चालक एएसआइ बारबुध्दे ने यह कार्रवाई की।
युवक पर जानलेवा हमला कर 53 हजार लूटे : फ्रेजरपुरा के नरसम्मा महाविद्यालय मार्ग पर रविवार की देर रात 14 से 15 अज्ञात बदमाशों ने युवक और उसके दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद तौफीक कुरेशी मुस्ताक कुरेशी (24) के पास से 53 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने गोपाल निवासी आरोपी जयेश दिगंबर चौधरी (19) को गिरफ्तार कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार तौफिक कुरेशी और उसका दोस्त सोहेल अब्बास अस्लम दोपहिया से रविवार की रात 11 बजे तापडिया मॉल से घर की ओर जा रहे थे। लेकिन फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के जलाराम नगर स्थित नरसम्मा कॉलेज मार्ग पर पहले से मौजूद 14 से 15 आरोपियों ने रास्ता रोका। उसके दोस्त अब्बास को पकड़करनी चे गिराया। जिसके बाद आरोपियों ने तौफिक कुरेशी और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। तौफिक कुरेशी के जेब से 53 हजार रुपए छीन कर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा किया। अस्पताल में उपचार ले रहे तौफिक कुरेशी का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने जयेश चौधरी को गिरफ्तार कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
गालीगलौज कर की मारपीट : इस मामले में हिरासत में लिए जय चौधरी की शिकायत कर आरोप लगाया कि तौफिक और उसके दोस्तों ने भी गालीगलौज कर मारपीट की है व चाकू से हाथ पर वार किया। पुलिस ने घायल तौफिक व अन्य दोस्तों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   21 May 2024 4:23 PM IST