हादसा: टूर्नामेंट में जीतने के बाद लौट रहे खिलाड़ियों का ऑटो पलटा, क्रिकेटर की मृत्यु

टूर्नामेंट में जीतने के बाद लौट रहे खिलाड़ियों का ऑटो पलटा,  क्रिकेटर की मृत्यु
  • नागपुर से टूनार्मेंट खेलकर लौट रहे थे घर
  • वाठोडा-सुरडी मार्ग पर अचानक पलटा आटो
  • युवक की मौत से गांव में शोकपूर्ण वातावरण

डिजिटल डेस्क, वरुड़ (अमरावती) | नागपुर में आयोजित क्रिकेट स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार जीतकर वरूड के क्रिकेट खिलाड़ी खुशी-खुशी वापस घर लौट रहे थे। लेकिन बुधवार की देर रात जलालखेड़ा से वरुड जाते समय ऑटो फिल्मी ढाबे के पास पलट गया। जिससे ऑटो में सवार कुछ खिलाड़ी मामूली घायल हुए।जबकि टीम में शामिल बेहतरीन खिलाड़ी विशाल उर्फ बंटी पाठक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना से क्रीड़ा क्षेत्र व गांव में शोक की लहर है।

वरुड निवासी विशाल उर्फ बंटी पाठक गांव का सबसे बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी था। जो चार दिन पहले ही वरुड की टीम के साथ नागपुर में शुरू क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल हुआ था। बुधवार को वरुड की टीम विजयी होकर पुरस्कार वितरण के बाद सभी खिलाड़ी वापस वरुड आने के लिए नागपुर जिले के नरखेड़ से जलालखेड़ा तक बस से पहुंचे। लेकिन देर रात बस डिपो पर वरुड के लिए कोई भी बस उपलब्ध न होेने से खिलाड़ियों ने ऑटो में जाना उचित समझा और सभी 9 खिलाड़ी ऑटो में सवार होकर वरुड की ओर जा रहे थे। परंतु वाठोडा-सुरडी मार्ग पर स्थित फिल्मी ढाबे के पास ऑटो पलट गया।

ऑटों में सवार कुछ खिलाड़ियों को मामूली चोट आई लेकिन विशाल पाठक के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसे उप जिला अस्पताल में दाखिल किया। लेकिन उपचार के दौरान विशाल की मौत हो गई। घटना की जानकारी वरुड पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Created On :   1 March 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story