तुअर के दाम बढ़ने से किसानों के खिले चेहरे

तुअर के दाम बढ़ने से किसानों के खिले चेहरे
तुअर के दाम पहुंचे 10 हजार 451 रु. प्रति क्विंटल पर

डिजिटल डेस्क, अमरावती । खरीफ की बुआई से पहले ही अमरावती कृषि उपज मंडी में तुअर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। कृषि उपज मंडी में तुअर को सर्वाधिक 10 हजार 451 रुपए क्विंटल के दाम मिले और 4100 क्विंटल तुअर की खरीदी कृषि मंडी में की गई। देश अंतर्गत तुअर का उत्पादन घट चुका है। अब खरीफ में होनेवाली बुआई की तुअर फरवरी 2024 के बाद बाजार में आएगी। जिससे 8 महिने का अवधि रहने से तुअर की मांग के साथ ही दाम भी बढ़ने लगे हैं। इस कारण खरीफ की बुआई से पहले किसान राहत महसूस कर रहे हैं।

अमरावती जिले में पिछले मौसम में तुअर का बुआई क्षेत्र 1.11 लाख हेक्टेअर था। उसी में अतिवृष्टि और मूसलाधार बारिश के चलते तुअर पर ‘मर’ बीमारी का प्रकोप रहने से कम से कम 30 से 40 हजार हेक्टेअर में तुअर का नुकसान हुआ है। उजिसके चलते औसतन उत्पादन में कमी देखी गई है। अमरावती जिले में ही नहीं, बल्कि देश अंतर्गत तुअर की फसल की इसी तरह की स्थिति रहने से तुअर की मांग भी और दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले मौसम में तुअर को 6 हजार 600 रुपए प्रतिक्विंटल समर्थन मुल्य घोषित हुआ है। प्रत्यक्ष में निजी बाजार में तुअर को 8 हजार रुपए तक दाम मिलने से तुअर के शासकीय खरीदी केंद्र इस बार शुरू नहीं किए गए थे। कृषि विभाग के अनुसार इस बार तुअर की उत्पादकता प्रति हेक्टेअर 409 किलो रही है। उत्पादन में कमी आने से दरवृद्धि हो रही है।

Created On :   3 Jun 2023 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story