- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती लोस में 59 मतदान केंद्रों...
तैयारी: अमरावती लोस में 59 मतदान केंद्रों की जगह बदली, सर्वाधिक 33 मतदान केंद्र मोर्शी के
- जर्जर हो चुकी इमारतों के चलते निर्णय
- शीघ्र हो सकती है चुनाव की घोषणा
- निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारी में जुटा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। वर्ष 2017 में हुये लोकसभा चुनाव के समय जिले में जो मतदान केंद्र नियुक्त किये गये थे उनमें से 59 मतदान केंद्र जिस इमारत में थे, वह इमारत पिछले 5 वर्षों में जर्जर स्थिति में रहने अथवा उसका हिस्सा ढह गया है। जिसके कारण उन मतदान केंद्रों को अन्य जगहों पर स्थानांतरित किया गया है। ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या अमरावती लोकसभा के 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 59 बताई गई है। जिसमें जगह बदले गये सर्वाधिक 33 मतदान केंद्र मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हैं।
आने वाले चार दिनों में लोकसभा चुनाव की घोषणा चुनाव आयुक्त द्वारा किसी भी समय की जा सकती है। जिसके चलते जिलाधिकारी कार्यालय का निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारी में जुट गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में 2657 मतदान केंद्र थे।
इस बार 7 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने से जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2664 हो गई है। वहीं 9 मतदान केंद्रों के नाम में बदलाव किया गया है। विशेष यह है कि पिछले लोकसभा चुनाव के मतदान के समय जो मतदान केंद्र थे। उनमें से जर्जर स्थिति में रहने वाले मतदान केंद्रों की जगह बदली गई है। ऐसे कुल 59 मतदान केंद्र अन्य जगह पर स्थानांतरित किए गये हंै। जिसमें सर्वाधिक 33 मतदान केंद्र मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और 13 मतदान केंद्र अचलपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हैं।
विधानसभा वार बदले गये मतदान केंद्र
विधानसभा कुल मतदान केंद्र बदले गये मतदान केंद्र
धामणगांव 378 02
बडनेरा 337 00
अमरावती 314 03
तिवसा 319 00
दर्यापुर 342 06
मेलघाट 354 02
अचलपुर 309 13
मोर्शी 311 33
कुल 2664 59
Created On :   15 March 2024 9:43 AM GMT