- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बगाजी बांध के 3 गेट खोले, नदी के...
जलस्तर: बगाजी बांध के 3 गेट खोले, नदी के किनारे बसे गांवों को किया गया अलर्ट
By - Bhaskar Hindi |25 July 2024 2:19 PM IST
- लगातार बारिश से पहले 30 अब 50 से.मी. तक खोले गेट
- बांध में जल स्तर 282.50 मीटर , बढ़ने की उम्मीद
- अच्छी बारिश से कई छोटे और मध्यम के साथ ही बड़े प्रकल्प भी भरे
डिजिटल डेस्क, धामणगांव रेलवे (अमरावती)। जिले में लगातार जारी बारिश के कारण जिले के कई छोटे और मध्यम के साथ ही बड़े प्रकल्पों में भी व्यापक पैमाने पर जलभंडारण हुआ है। मंगलवार से जारी बारिश बुधवार को भी सुबह से ही बरकरार रही। निरंतर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बुधवार को लगातार जारी बारिश के कारण बगाजी के तीन दरवाजों को 50 सेमी तक खोला गया है। बांध प्रशासन इस पर पूरी तरह से नजर रख रहा है।
मंगलवार को तहसील में सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था , लेकिन इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू हुई बारिश रात भर चलती रही, इससे बगाजी बांध का जलभंडार तेजी से बढ़ गया। बढ़ते जलभंडार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपाय के तहत बगाजी बांध के 3 गेट खोल दिए गए हैं। इन दरवाजों को 30 सेमी. तक खोला गया था। लेकिन बुधवार को हुई बारिश के बाद गेट 50 सेमी तक खोलने की जानकारी दी गई है। इससे आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क किया गया है।
लगातार जारी बारिश के कारण तहसील के अन्य नदी,नाले तथा बांध का जलभंडार बढ़ा है। वरूड़ बगाजी बांध के बगाजी सागर बांध में जल स्तर 282.50 मीटर है। इसका जल भण्डारण 70.61 प्रतिशत हो गया है। मंगलवार की शाम 6 बजे लोअर वर्धा परियोजना के 3 दरवाजे 30 सेमी खोला गया था, लेकिन निरंतर बारिश के कारण इसे अब 50 सेमी करने की जानकारी दी गई है। बांध तथा नदी किनारे के गांवों में सतर्कता बरतने का आग्रह प्रकल्प के उपविभागीय अभियंता पवन पांढरे ने किया है। उनके मुताबिक स्थिति पर नजर रखने के साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी सतर्क किया गया है।
Created On :   25 July 2024 12:59 PM IST
Next Story