हाईकोर्ट: अस्तित्व खत्म न करें, खेल के मैदान पर बना पार्क, मनपा आयुक्त को निरीक्षण का आदेश

अस्तित्व खत्म न करें, खेल के मैदान पर बना पार्क, मनपा आयुक्त को निरीक्षण का आदेश
  • खेल के मैदान पर पार्क बनाया
  • हाईकोर्ट ने कहा मैदान का अस्तित्व खत्म न करें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. अमरावती के राधानगर स्थित खेल का मैदान पार्क में तब्दील करने का दावा करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में जनहित याचिका दायर की गई है। मामले पर हुई सुनवाई में कोर्ट ने मनपा आयुक्त और लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को इस मैदान का संयुक्त तौर पर निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया। साथ ही कोर्ट ने मौखिक निर्देश दिया कि सौंदर्यीकरण करें, लेकिन मैदान का अस्तित्व खत्म न करें।

नागपुर खंडपीठ में बालू भुयार ने यह जनहित याचिका दायर कर दावा किया कि सौंदर्यीकरण के नाम पर राधानगर में प्रगति स्कूल के पास 4 हजार 760 वर्ग मीटर के इस मैदान का स्वरूप बदलने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट के आदेश के अनुसार मनपा के प्रस्तुत दस्तावेज में संबंधित जगह मैदान के लिए आरक्षित है।

इस पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि, हमें मैदान किनारे किए जाने वाले वृक्षारोपण या अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन यदि संबंधित जगह खेल के मैदान के लिए है, तो सौंदर्यीकरण से इसका मूल उद्देश्य खत्म नहीं होना चाहिए।

साथ ही कोर्ट ने कितने क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है? ऐसा करने के बाद खेल के लिए कितनी जगह बचेगी? ऐसे कई सवाल उठाए हुए उक्त आदेश जारी किए। इस मामले में अगली सुनवाई 18 जुलाई को रखी गई है। याचिकाकर्ता की ओर से एड. पी. एस. पाटील ने पैरवी की।


Created On :   16 July 2024 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story