निर्देश: मरीजों को उपलब्ध कराएं अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं

मरीजों को उपलब्ध कराएं अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं
स्वास्थ्य सुविधाओं का किया निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में आनेवाले मरीजों को तत्काल व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने दिए। जिलाधिकारी कटियार ने सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल में यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं का मुआयना किया तथा अस्पताल में दवाइयों का स्टॉक, वैद्यकीय उपचार यंत्र, संसाधन, बाह्य व आंतर रुग्ण कक्ष के (ओपीडी-आईपीडी) रुग्ण संख्या वैद्यकीय उपकरणों की वर्तमान स्थिति, डाक्टर्स व परिचारिकाओं की संख्या, सुरक्षा रक्षक, वार्ड के मरीजों की वर्तमान स्थिति, प्रसूति व शिशु अतिदक्षता व ओपीडी कक्ष की सुविधा बाबत विस्तृत समीक्षा की।

आईसीयू व ओपीडी के मरीजों के साथ संवाद साधकर उपचार व सुविधाओं बाबत कटियार ने जानकारी ली। इस समय जिला शल्य चिकित्सक डाॅ. दिलीप सौंदले, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के विशेष कार्यकारी अधिकारी डा मंगेश मेंढे, वैद्यकीय अधिकारी डा. माधव ढोकरे, डा. सुनीता हिवसे, डा. उज्वला मोढोले, डा. माधवी कास्देकर आदि उपस्थित थे। कटियार ने कहा कि डाक्टर तथा परिचारिकाओं के रिक्त पद तत्काल भरने की कार्रवाई करनी चाहिए। अस्पताल व अस्पताल के परिसर में स्वच्छता बाबत लापरवाही न हो इसके लिए नियमित रूप से स्वच्छता मुहिम चलाएं।

Created On :   14 Oct 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story