घूसखोरी: वरूड़ में दो पुलिस कर्मी 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़े

वरूड़ में दो पुलिस कर्मी 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़े
मुरुम का ट्रक निकालने के लिए मांगी घूस

डिजिटल डेस्क, वरूड़ (अमरावती)। तहसील में आमनेर मुरुम का ट्रक निकालने के लिए 25 हजार रुपए महीने की मांग की। मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में की, जिस पर एसीबी ने गुरुवार 21 दिसंबर की रात पुराने आमनेर बस स्टैंड पर दो पुलिस कर्मचारियों को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़़ लिया। जानकारी के अनुसार पुलिस हवलदार जयश्री शरदपंत लांजेवार (38) मोर्शी में पेठपुरा की निवासी है। वहीं सिपाही आशीष श्रीकृष्णराव भुंते राइटर है। एक मुरुम का ट्रक निकालने के लिए हवलदार जयश्री लांजेवार ने 25 हजार रुपए महीने की मांग की।

मामले की शिकायत एसीबी को मिलने पर पंचों के समक्ष उसकी पुष्टि की गई। जांच मंे मामला सही होने पर जाल बिछाकर पुलिसकर्मियों को आमनेर बस स्टैंड पर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ एसीबी की टीम ने पकड़ लिया। खबर लिखे जाने तक थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था। एसीबी मामले में सबूत जुटाने में लगी है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मारुति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक देवीदास घेवारे, पुलिस उपअधीक्षक मिलिंदकुमार बाहकर के नेतृत्व में शिल्पा भरडे, प्रवीण बोररकुटे, विनोद धुले, शैलेश कडू, चित्रलेखा वानखडे, स्वप्निल क्षीरसागर ने कार्रवाई की।


Created On :   22 Dec 2023 5:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story