श्री शिव महापुराण की कथा में पहुंचे: हनुमानजी ने अहंकारियों को किया सत्ता से बेदखल : शिंदे

हनुमानजी ने अहंकारियों को किया सत्ता से बेदखल : शिंदे
मुख्यमंत्री ने कहा, बालासाहब हिंदुत्व का झंडा और विचारों को साथ लेकर चले थे, उसी झंडे को कुछ लोगों ने सत्ता के लिए नीचे रख दिया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। हनुमान चालीसा का विरोध करने वाले अहंकारियों की हवा निकाल दी। हनुमानजी ने अहंकारियों को सत्ता से बेदखल कर दिया। यह बात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कही। वह हनुमान गढ़ी में श्री शिव महापुराण की कथा के पंडाल में आरती के पूर्व शनिवार को बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उन पर जमकर हमला बोला। शिंदे ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे रामभक्त थे। कुछ लोगों ने उनके विचार त्याग दिए, लेकिन हमारी सरकार उनके ही विचारों पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामभक्त हैं। कुछ लोग टिप्पणी कर कहते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। उनको अब जवाब मिल गया है कि मंदिर वहीं बन गया है और तारीख भी बता दी है। 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन होगा।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि बालासाहब हिंदुत्व का झंडा और विचारों को साथ लेकर चले थे। उसी झंडे को कुछ लोगों ने सत्ता के लिए नीचे रख दिया। याद रहे हम ऐसा नहीं करेंगे। बालासाहब के विचारों को कभी नहीं छोड़ेंगे। जिस राज्य में हनुमान चालीसा और राम का विरोध होता हो वह राज्य किस काम का। बालासाहब ठाकरे और हम सभी चाहते थे कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बने। हम सबकी वह इच्छा पूरी कर दी। हनुमान गढ़ी में 111 फीट की मूर्ति बनेगी जिसके हम सबको दर्शन मिलेंगे। इस अवसर पर मंच पर मंत्री संजय राठोड, सांसद नवनीत राणा, विधायक रवि राणा, चंद्रकुमार उर्फ लप्पीभैया जाजोदिया, शिवसेना शिंदे गुट जिलाध्यक्ष अरुण पडोले आदि उपस्थित थे।

Created On :   17 Dec 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story