फसाद: पांढरी खानमपुर में प्रवेश द्वार को लेकर विरोध और समर्थन की लड़ाई से बढ़ा तनाव

  • पांढरी खानमपुर में लगाया कर्फ्यू
  • एक समुदाय बच्चों व मवेशियों के साथ मुंबई पैदल रवाना
  • गांव में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त

डिजिचल डेस्क, अंजनगांव सुर्जी (अमरावती)। तहसील के ग्राम पांढरी खानमपुर में बुधवार को सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है। 5 से अधिक लोग एक जगह इकठ्‌ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे दिनभर गांव में सन्नाटा छाया रहा। छोटी-बड़ी सभी दुकानों पर ताले लग गए हैं। जगह-जगह पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है। गांव में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के नाम से लोहे का प्रवेश द्वार लगाए जाने को लेकर 26 जनवरी 2024 से जातीय तनाव चल रहा है।

एक पक्ष इसका समर्थन कर रहा है , दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है। जिससे तनाव बढ़ जाने के कारण दर्यापुर के एसडीएम राजेश्वर हांडे ने कर्फ्यू के आदेश जारी किए हैं। इस बीच गांव एक समुदाय के कई लोगों ने अपने बाल-बच्चों व मवेशियों के साथ पांढरी खानमपुर गांव छोड़ दिया। ग्रामीण मुंबई मंत्रालय की ओर पैदल रवाना हो गए हैं। कुछ दिनों पहले दोनों समुदाय के ग्रामीण एक-दूसरे के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठे थे। प्रवेश द्वार का विरोध करने पर 18 ग्रामीणों पर शिरखेड़ थाने में एट्रासिटी एक्ट के तहत मामले दर्ज हुए थे।

सुलह कराने का प्रयास किया : दोनों ही पक्षों को समझाने के लिए राजस्व विभाग और ग्रामीण पुलिस द्वारा किया गया प्रयास विफल रहा। समझौता कराने अंजनगांव पुलिस, राजस्व उपविभागीय अधिकारी राजेश्वर हांडे व तहसीलदार एवं पंचायत समिति प्रशासन के अधिकारियों ने अनेक बार आपस में मामला सुलझाने का प्रयास किया। बुधवार 6 मार्च की सुबह से 8 मार्च को दोपहर 12 बजे तक राजस्व उपविभागीय अधिकारी राजेश्वर हांडे दर्यापुर ने गांव में कर्फ्यू के आदेश जारी किये हैं।

मामले को आपस में निपटाने के लिए गांव के दोनों समुदाय के लोग व अंजनगांव के पुलिस अधिकारी, तहसीलदार, पंचायत समिति गट विकास अधिकारी की वरिष्ठ अधिकारियों ने अमरावती में बैठक लेकर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर व शिवाजी महाराज का प्रवेश द्वार को नाम देने का निर्णय लिया था। उसके बाद गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय में मासिक सभा आयोजित कर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रवेश द्वार निकालने का निर्णय लेने से अधिकारियों द्वारा मेहनत से बनी बनाई बात बिगड़ गई। पदयात्रा को शांत करने का पुलिस ने प्रयास किया, परंतु पदयात्राकर्ता अपनी मांगों पर अड़े रहे। यह पदयात्रा अंजनगांव से दर्यापुर, भातकुली होते हुए अमरावती पहुंच कर राजस्व आयुक्त कार्यालय पर धरना देने के पश्चात मुंबई मंत्रालय पहुंचेंगी। पदयात्रा पर नजर रखने के लिए सड़क पर अंजनगांव व रहिमापुर पुलिस ने अपने थाना परिसर में कड़ा पुलिस बल तैनात किया है।

Created On :   7 March 2024 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story