मिली हरी झंडी: दर्यापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित होगी

दर्यापुर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित होगी
सरकार की तरफ से मिला औपचारिक संदेश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। दर्यापुर. पिछले साल 15 जनवरी को गोपाल पाटील अरबट ने गांधी चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी वाली मूर्ति स्थापित कर दी थी। इसे प्रशासन ने पुलिस बंदोबस्त में रात में ही हटा दिया।इसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठोस आश्वासन दिया कि दर्यापुर में जगह उपलब्ध कराकर शिवाजी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। आखिरकार, शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसुल,गोपाल पाटील अरबट को दिया वादा मुख्यमंत्री ने निभाया और हाल ही में शिवराय की मूर्ति स्थापित करने का रास्ता आसान कर दिया। जिला प्रशासन को शासन का औपचारिक आदेश मिल गया है। इसलिए जल्द ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सरकार ने अमरावती के जिलाधिकारी को दर्यापुर में बनोसा मेन रोड के किनारे के भूखंड पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने के लिए शिवराज सेवा समिति को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है।


Created On :   14 Oct 2023 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story