नाराजगी: किसानों में आक्रोश: सड़क पर फेंके संतरे और जलाए टायर

किसानों में आक्रोश: सड़क पर फेंके संतरे और जलाए टायर
पेट्रोल से भरी शीशी लेकर आंदोलन में शामिल कुछ लोगों के साथ पुलिस की झड़प

डिजिटल डेस्क, वरुड(अमरावती)। संतरे और कपास का सही मूल्य दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर विक्रम ठाकरे मित्र परिवार और वरुड -मोर्शी के संतरा उत्पादक किसानों ने तहसील कार्यालय के सामने चक्काजाम आंदोलन किया। लगभग डेढ़ घंटे तक किए गए आंदोलन के कारण मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें लग गई । किसानों ने रास्ते पर संतरा और टायर जलाकर रास्ते पर फेंके। पेट्रोल से भरी शीशी लेकर आंदोलन में शामिल कुछ लोगों के साथ पुलिस की झड़प भी हुई। इससे आंदोलन तनावपूर्ण हो गया ।

किसानों ने दो ट्रैक्टर संतरा सड़क पर फेंक कर और टायर जलाकर सरकार का विरोध किया। इस दौरान किसानों ने चक्काजाम आंदोलन में सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर थोड़ी देर बाद चोड़ दिया। विक्रम ठाकरे ने किसानों की समस्या का निराकरण करने की मांग सरकार से की। किसानों ने कहा कि मौसम में बदलाव तथा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता सहित अन्य समस्याओं के कारण किसानों की स्थिति खराब हो गई है। कृषि उपज की अनियमित कीमतों के कारण किसान काफी परेशान है। मुलताई चौक पर तहसील कार्यालय के सामने किए गए चक्का जाम आंदोलन के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी। मौके पर वरूड़ पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किया ।

Created On :   4 Jan 2024 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story