- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मंगल कार्यालय में युवतियों का...
मंगल कार्यालय में युवतियों का वीडियो बना रहे युवक को पकड़ा
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती अंजनगांवसुर्जी के मंगल कार्यालय में विवाह समारोह के दौरान कुछ युवतियां कमरे में कपड़े बदल रही थीं। आरोपी चोरी छुपे माेबाइल से वीडियो बना रहा था। लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर किया। पुलिस ने मोहम्मद फुजैल मोहम्मद शौकत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
अंजनगांवसुर्जी के बोराला मार्ग स्थित महादेवभवन मंगल कार्यालय में विवाह समारेाह के कार्यक्रम चल रहा था। मंगल कार्यालय के एक कमरे में शादी में शामिल युवतियां कपड़े बदल रही थी। कमरे के बाहर से आरोपी मोहम्मद फुजैल मोहम्मद शौकत (23) चोरी-छुपे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। कुछ लोगों की नजर आरोपी मोहम्मद फुजैल पर पड़ते ही लोगांे ने उसे रंगेहाथ पकड़कर मोबाइल छीन लिया। मौके पर जमा लोगों की भीड़ ने गुस्से में आकर मोहम्मद फुजैल की जमकर पिटाई की। आरोपी को अंजनगांवसुर्जी थाने में ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद फुजैल के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Created On :   9 Jun 2023 6:21 PM IST