दबिश: तार चुरानेवाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार , पुलिस ने लाखों का माल किया जब्त

तार चुरानेवाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार , पुलिस ने लाखों का माल किया जब्त
  • चार चोरियों की दी कबूली
  • बिजली के पोल गिराकर एल्युमिलियम के तार चोरी
  • अचलपुर से दाेपहिया चोरी की

डिजिटल डेस्क, अमरावती । ग्रामीण के विविध थाना क्षेत्र में महावितरण के एल्युमिलियम तार चोरी मामले आए दिन सामने आ रहे थे। पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी थी। बुधवार रात अमरावती के ट्रान्सपोर्ट नगर से श्रीकृष्ण सूर्यवंशी (33), प्रकाश मारुति इंगले (30) व मोहम्मद सलीम मोहम्मद हमीद (32) को गिफ्तार किया गया। अारोपियों ने ग्रामीण के चार थाना क्षेत्र में चोरी की कबूली दी है। आरोपियों के पास से 3 लाख 50 हजार का माल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार संतोष गोविंदा अासोले ने 26 जून को शिकायत की थी कि येवदा के करतखेड़ में अज्ञात ने 25 बिजली के पोल गिराकर एल्युमिलियम के तार चोरी कर लिए हंै। जबकि इसके पहले भी चोरी के कई मामले सामने आए हैं। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारत सूर्यवंशी और उसके साथियों ने मिलकर यह चोरी की है। बुधवार रात ट्रान्सपोर्ट नगर से श्रीकृष्ण सूर्यवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद प्रकाश इंगले व मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के बाद आराेपियों ने येवदा, दर्यापुर व अचलपुर परिसर में चार जगह पर चोरी की कबूली दी है। जहां तार चोरी करने के पहले अचलपुर से दाेपहिया चोरी की थी। इस मामले में आरोपियांे के तीन साथी अभी भी फरार बताए गए हैं। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक किरण वानखड़े, संजय राठोड, त्रंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सुधीर बावने, सैयद अजमत, नीलेश डांगोर, दिनेश कनोजिया, संजय प्रधान, रितेश वानखड़े, चेतन गुल्हाने ने की है।

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पिटाई कर लूटा : अमरावती : बडनेरा के चमन नगर में बुधवार के रात नाइट वॉक कर रहे युवक को चार अज्ञात ने रोक कर शराब के लिए रुपए मांगे। युवक ने इनकार किया तो अारोपियों ने उसकी पिटाई कर मोबाइल व जेब से रुपए छीनकर फरार हो गए। प्रणव वसंतराव शिंदे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बडनेरा थाना क्षेत्र के साईं नगर निवासी प्रणव शिंदे बुधवार रात 11 बजे चमन नगर से अकोली मार्ग पर नाइट वाॅक कर रहा था। इस समय चार अज्ञात प्रणव के पास आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। प्रणव ने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपियों ने गालीगलौज कर मारपीट शुरू की और प्रणव की जेब से मोबाइल व 10 हजार रुपए छीनकर मौके से भाग निकले। प्रणव शिंदे की शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज किया है। इसके पहले भी इसी मार्ग पर लूटपाट के कई मामले सामने आए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच करने में जुटी है।

Created On :   19 July 2024 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story