- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- पुणे के दो वांटेड गिरफ्तार, एक फरार
गिरफ्तारी: पुणे के दो वांटेड गिरफ्तार, एक फरार
By - Bhaskar Hindi |14 Nov 2023 10:54 AM GMT
- अमरावती के हिस्ट्रीशीटर सागर खिराडे ने दी कुख्यातों को पनाह
- हमले में फरार आरोपियों ने शहर में बनाया ठिकाना हमले में फरार आरोपियों ने शहर में बनाया ठिकाना
डिजिटल डेस्क, अमरावती । पुणे में जानलेवा हमला कर तीन वांटेड आरोपी एक सप्ताह से अमरावती में आकर छुपे थे। जिन्हें गाडगेनगर निवासी हिस्ट्रीशीटर सागर खिराडे ने शेगांव नाका परिसर में पनाह दे रखी थी। इस बारे में पुणे पुलिस से अमरावती पुलिस को जानकारी मिलते ही रविवार तड़के आशियाड चौक पर जाल बिछाकर आरोपी विपुल उत्तम माझिरे (26) पुणे और प्रदीप उर्फ पंकज धनवे (27) पुणे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पुलिस से बचते हुए सागर खिराडे पिछले वॉटेड आरोपी संतोष धुमाल को लेकर फरार हो गया। बताया गया कि पुणे के फोर्ट थाना क्षेत्र में आरोपी संतोष धुमाले और उसके साथियों ने उसके युवक पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। तीनों ही आरोपी कई संगीन मामलों में लिप्त रहने से पुलिस ने उन पर मकोका लगा दिया।
पुणे पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की तीनों आरोपी अमरावती में छुपे है। गुरुवार की रात से ही अमरावती के दो अपराध शाखा समेत विविध थाने के पुलिस शहर के सभी होटल और लॉज की तलाशी ली जा रही थी। जांच के दौरान पता चला कि कार क्रमांक एमएच 27-डीवी 4823 में घूम रहे हैं और कार गाडगेनगर थाना क्षेत्र के आशियाड चौक में है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवनीचंद्र रेड्डी, पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमोले के मार्गदर्शन में मनीष वाकोडे, प्रकाश झोपाटे, राजुआप्पा आदि ने की है। फिरोज खानआगुडधे, सूरज चव्हाण, प्रकाश झोपाटे, सतीश देशमुख, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल मनोहर, अमोल बाहदरपूरे, भूषण पदमणे, किशोर खेंगरे, विनोद मालवे, संतोष चव्हाण, संदीप चव्हाण, नंदू धनवडे, दिनेश टवले आदि ने की है।
Created On :   14 Nov 2023 10:54 AM GMT
Next Story