- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- उधार दिए पैसे मांगने गई महिला के...
जुर्म: उधार दिए पैसे मांगने गई महिला के साथ दुराचार , वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल
- महिला के पति ने आरोपी को उधार दिए थे पैसे
- महिला पैसे मांगने गई थी आरोपी के घर
- रेप के दौरान आरोपी ने बनाया वीडियो
डिजिटल डेस्क, चांदूर बाजार (अमरावती)। इस थाना क्षेत्र की निवासी महिला के पति ने आरोपी रितेश भास्कर वानखड़े (32) को 500 रुपए उधार दिए थे। यह उधार दिए रुपए मांगने के लिए महिला एक सप्ताह पहले आरोपी रितेश के घर गई थी। इस समय रितेश ने महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील फोटो और वीडियो बनाया। इसके बाद फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देेकर बार-बार घर बुलाकर तीन बार दुष्कर्म किया। आरोपी की बढ़ती हरकतों को लेकर महिला ने बुधवार की रात थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी रितेश वानखड़े के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार उसे कर लिया है।
नाबालिग हुई गर्भवती दुष्कर्मी की खुली पोल : वरुड़ थाना क्षेत्र के निवासी नाबालिग खेत पर दो साल से काम करने जाती थी। इस समय आरोपी रमेश मूलचंद परतेती से मुलाकात हुई। रमेश ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इस कारण पीड़िता गर्भवती रही। दो दिन पहले जब नाबालिग अमरावती के जिला महिला अस्पताल में प्रसूति के लिए दाखिल हुई थी तब सारा मामला सामने आया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वरुड़ पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज कर आरोपी रितेश परतेती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
मजदूर का अपहरण कर मांगे ट्रैक्टर के पैसे : अचलपुर में ट्रैक्टर खरीदी-बिक्री के बाद हुए रुपए के विवाद को लेकर अचलपुर के अशरफपुरा निवासी मजदूर का आरोपियाें ने बुधवार को अपहरण किया और बेलोरा स्थित एक घर में ले गए। इसके बाद ट्रैक्टर के रुपए की मांग की। रुपए न देने पर अारोपियों ने इम्तियाज खान इनामुरहीम खान को डरा-धमकाते हुए बेरहमी से मारपीट की। इस मामले में इम्तियाज खान की शिकायत पर अचलपुर पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार अचलपुर थाना क्षेत्र के गाजी कॉलोनी निवासी इम्तियाज खान इनामुरहीम खान ने छह महीने पहले जाकिर अली जमीर शाह से 3 लाख रुपए के ट्रैक्टर खरीदा था। इस ट्रैक्टर के आधे पैसे देने बाकी थे। इम्तियाज खान ने रुपए देने के लिए कुछ दिन की मोहलत मांगी थी। लेकिन जाकिर अली रुपए के लिए परेशान कर रहा था। बुधवार को जाकिर अली जमीर शाह, उसके साथी अभिजीत देशमुख, विशाल देशमुख, विनायक ढोणे, गुड्डू उर्फ प्रदीप विधाते, कयूम बेग अहमद बेग और एक अज्ञात कार से इम्तियाज खान के घर आए और इम्तियाज खान को जबरन कार में बिठाकर बेलोरा स्थित विशाल देशमुख के घर ले गए। वहां यह लोग ट्रैक्टर के रुपए मांगने लगे। इम्तियाज ने रुपए न रहने की बात कही तो आरोपियों ने प्लास्टिक के पाइप से खान से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पश्चात खान ने अचलपुर आकर थाने में शिकायत की। पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच शुरू है।
Created On :   26 July 2024 12:50 PM IST