भाजपा के प्रभारियों में छुपा है उम्मीदवारों का गणित

भाजपा के प्रभारियों में छुपा है उम्मीदवारों का गणित
डेहनकर को लोकसभा, पोटे, पातुरकर, वानखेडे, चंदन, भिलावेकर, तायडे, आंडे और रोठे को विधानसभा की जिम्मेदारी

डिजिटल डेस्क, अमरावती। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने लोकसभा और विधानसभा प्रभारियों की सूची घोषित की। प्रभारियों की सूची में उम्मीदवारी का गणित भी छुपा हुआ है। अमरावती से नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर को लोकसभा प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। अमरावती से युवा स्वाभिमान पार्टी की सांसद नवनीत राणा हैं और सत्तापक्ष के साथ में हैं। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ी थीं।

विधानसभा प्रभारियों से समझें गणित : अमरावती जिले में धामनगांव रेलवे से भाजपा के विधायक प्रताप अडसड़ हैं। यही वजह है कि वहां का प्रभारी जगदीश उर्फ रावसाहब रोठे को बनाया गया है। वह वर्तमान विधायक प्रताप अडसड़ के जीजा हैं। अमरावती से कांग्रेस की विधायक सुलभा खोडके हैं। अमरावती का प्रभारी विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे को बनाया है जिससे यहां समय पर कोई भी उम्मीदवार तय किया जा सके। ऐसे ही बडनेरा से तीन बार से युवा स्वाभिमान पार्टी के विधायक रवि राणा हैं। फिलहाल वह भाजपा के साथ में हैं। भाजपा ने यहां शहराध्यक्ष किरण पातुरकर को प्रभारी बनाया है। तिवसा से पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर विधायक हैं। यहां राजेश वानखेडे को प्रभारी बनाया है जो पिछली बार चुनावी मैदान में थे और इस बार भी तैयारी में हैं। अचलपुर से प्रहार के बच्चू कडू विधायक हैं और फिलहाल सत्तापक्ष के साथ भी हैं। यहां प्रवीण तायडे को प्रभारी बनाया है जो विधानसभा उम्मीदवारी के इच्छुक हैं। पार्टी समय पर यहां कोई भी निर्णय ले सकती है।

मोर्शी- वरूड़ विधानसभा से स्वाभिमान पक्ष पार्टी से देवेंद्र भुयार विधायक हैं। यहां से राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के करीबी डॉ.मोहन आंडे को प्रभारी बनाया है। डॉ. बोंडे मोर्शी से विधायक थे और पिछली बार हारने के बाद राज्यसभा चले गए लेकिन मोर्शी-वरूड़ में अब भी सक्रिय बने रहते हैं। मेलघाट से प्रहार राजकुमार पटेल विधायक हैं। भाजपा ने 2014 में मेलघाट से भाजपा के विधायक रहे प्रभुदास भिलावेकर को प्रभारी बनाया है जो पार्टी की आवश्यकता के समय उम्मीदवारी भी जता सकते हैं।

यह संभालेंगे विधानसभा का जिम्मा

अमरावती का प्रभारी विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे, बडनेरा का प्रभारी भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, धामनगांव रेलवे का प्रभारी जगदीश रोठे, तिवसा का प्रभारी राजेश वानखेडे, दर्यापुर (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) का प्रभारी गोपाल चंदन, मेलघाट का प्रभारी प्रभुदास भिलावेकर, अचलपुर का प्रभारी ग्रामीण के प्रवीण तायडे, मोर्शी का प्रभारी डॉ. मोहन आंडे को बनाया गया।

Created On :   9 Jun 2023 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story