- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- जंगल सफारी के दौरान आसानी से हो रहे...
वन्यजीव: जंगल सफारी के दौरान आसानी से हो रहे पर्यटकों को वन्यप्राणियों के दीदार
- चिखलदरा के घटांग में दिनदहाड़े वाटरल प्लांट में घुसा भालू
- नरनाला जंगल सफारी में पट्टेदार बाघ के दर्शन
- पर्यटकों के साथ वन्यजीव प्रेमियो में खासा उत्साह
डिजिटल डेस्क, चिखलदरा(अमरावती)। गर्मी बढ़ते ही चिखलदरा शहर और आस-पास के परिसर में जंगली जानवरों का विचरण आम बात है, लेकिन इस वर्ष मई के आरंभ से ही भालू, तेंदुआ, और जंगल सफारी के दौरान बाघ के भी दीदार हो रहे हं। बुधवार की रात 9 बजे शहर के बीच गुल्लर घाट बजरंग बली मंदिर परिसर के साईं वाटर प्लांट में एक बड़ा भालू गेट से छलांग लगा कर अंदर घुसता नजर आया।साथ ही चिखलदरा के घटांग में दिनदहाड़े दोपहर 12 बजे गांव में भालू घुस जाने से ग्रामवासियो में हड़कंप के साथ भय व्याप्त है।
नरनाला में नजर आया बाघ : इसी तरह नरनाला जंगल सफारी में पट्टेदार बाघ के दर्शन होने से पर्यटकों के साथ वन्यजीव प्रेमियो में खासा उत्साह देखा जा रहा है। विदित हो कि प्रतिवर्ष ही जंगलों में पानी की कमी और आम और जामुन पक जाने के बाद वन्य प्राणी शहर के आस पास नजर आते हैं। जिन्हें देख कर पर्यटकों का आनंद द्विगुणित होता है, लेकिन स्थानीय नागरिकों में काफी भय का वातावरण देखा जा रहा है।
दुर्घटना में ट्रैवल्स कंपनी के संचालक की मृत्यु : दूर तक घसीटते ले गई कार : बडनेरा के नेशनल ट्रैवल्स के युवा संचालक मोहम्मद अकरम रसूल कुरैशी बुधवार की रात लोणी मार्ग स्थित तंदुरी नाइट्स होटल पर यात्री को छोड़ वापस लौट रहे थे। इस समय स्विफ्ट कार ने उसकी दोपहिया को टक्कर मारते हुए उसे काफी दूर तक घसीटा। जिससे इस हादसे में संचालक मोहम्मद अकरम की मौत हो गई। इस मामले में मौके से फरार कार चालक के खिलाफ लोणी थाने में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बडनेरा नईबस्ती के कुरैशीपुरा निवासी मोहम्मद अकरम कुरेशी (36) नेशनल ट्रैवल्स के संचालक है। बडनेरा के मुख्य मार्ग पर थाने से थोड़ी दूरी पर मुख्य कार्यालय है। यात्री को ट्रैवल्स के पास छोड़ने के लिए मोहम्मद अकरम बुधवार की रात 12 बजे दोपहिया से लोणी मार्ग स्थित तंदुरी नाइट होटल पर छोड़ने गए थे। वापस लौटते समय आर्को गैरेज के पास मोहम्मद अकरम को किसी व्यक्ति का फोन आया था।
तभी दोपहिया सड़़क किनारे खड़ी कर फोन पर बात कर रहे थे। लेकिन बडनेरा से अकोला की ओर जा रही स्विफ्ट डिजायर कार (एमएच 43-एएन 3107) के चालक ने रफ्तार से कार चलाकर दोपहिया को टक्कर मारी और कई दूर तक घसीटते ले गया। इसके बाद मौके से कार चालक फरार हो गया। कार में तीन लोग सवार होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल मोहम्मद अकरम को रिम्स अस्पताल में दाखिल किया। लेकिन उपचार के दौरान मोहम्मद अकरम की मौत हो गई। लोणी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अकरम को तीन भाई है। पत्नी व तीन बच्चों को पीछे छोड़ गया है। वह मिलनसार स्वभाव का था।
Created On :   17 May 2024 2:45 PM IST