हिदायत: अमरावती शहर की सफाई व्यवस्था में पांच दिन में सुधार नहीं हुआ तो ठोकेंगे जुर्माना

अमरावती शहर की सफाई व्यवस्था में पांच दिन में सुधार नहीं हुआ तो ठोकेंगे जुर्माना
  • पदभार संभालते ही उपायुक्त मड़ावी की ठेकेदारों को सख्त ताकीद
  • आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य निरीक्षकों को ऑन डयूटी रहने के निर्देश
  • उपायुक्त माधुरी मडावी ने मनपा के अधिकारियों की क्लास ली

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती मनपा में उपायुक्त पद पर माधुरी मडावी ने शनिवार को कार्यभार संभाला और सोमवार को उन्होंने अपना कामकाज शुरू किया। निगमायुक्त ने उपायुक्त मडावी पर स्वास्थ्य व स्वच्छता, सामान्य प्रशासन, अतिक्रमण, अभिलेखागार, चुनाव, जनगणना व बाजार पंजीयन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को उन्होंने अपना कामकाज शुरू करते ही स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए मनपा के सभी सहायक आयुक्त की बैठक बुलाई और उन्हें शहर की समुची सफाई के लिए पांच दिन का समय दिया। इन पांच दिनों में शहर के सभी पांच जोन की स्वच्छता पूर्ण न किए जाने पर ठेकेदार को जुर्माना ठोकने की चेतावनी दी। वहीं उन्होंने आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य निरीक्षक को ऑन डयूटी रहने के निर्देश दिए।

कामकाज के पहले ही दिन उपायुक्त माधुरी मडावी ने मनपा के अधिकारियों की क्लास ली। जिसमे मार्केट परिसर में व्यवसायियों की अस्थापना में डस्टबीन रखना तथा हाथगाडी व हॉकर्स ने भी डस्टबीन रखना जरूरी कर दिया है। रोज सुबह मार्केट खुलने पर और रात दुकान बंद करते समय कचरा घंटागाड़ी में डाले। सभी प्रभागों में फवारा नियमित करने, पानी से भरे डपके में एमएलओ आइल डालने, रोड डिवाइडर व फुटपाथ नियमित साफ करने और जिस प्रभाग में सफाई को लेकर शिकायत प्राप्त हुई वहां संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना ठोकने के निर्देश उपायुक्त माधुरी मडावी ने दिए।

उन्होंने शहरवासियों को कचरा कंटेनर में अथवा घंटागाड़ी में डालने के निर्देश दिए। शहर में जहां सार्वजनिक शौचालय, टॉयलेट होंगे वहां नियमित होनेवाले लोगों की चहलपहल को देख वहां की सफाई पर विशेष ध्यान देने की सूचना इस समय उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक से की। ठेकेदारों को उन्होंने यह भी सूचना की कि जरुरत पडने पर अतिरिक्त कामगार बुलाकर उनसे काम करवाना चाहिए और मनपा के कामगारों की हाजिरी सुबह 6 बजे लगाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। शिकायत मिलने पर संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक पर कार्रवाई निश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए।

Created On :   16 July 2024 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story