युवा महोत्सव: कला से होता है व्यक्तित्व का विकास : रेड्डी

कला से होता है व्यक्तित्व का विकास : रेड्डी
तीसरे दिन कलाकारों ने किया कलाओं का प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जीवन में कला को काफी महत्व रहता है। हर किसी ने एक तो भी कला अपनानी चाहिए। कला से व्यक्तित्व विकास होता है। इस आशय का प्रतिपादन पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने किया। युवा महोत्सव के तीसरे दिन पुलिस आयुक्त ने भेंट दी। संगाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से प्रो. राम मेघे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में युवा महोत्सव 2023 का आयोजन किया है। तीसरे दिन के कार्यक्रम को पुलिस आयुक्त ने नवीनचंद्र रेड्डी ने भेंट दी और कलाकारों का मार्गदर्शन किया। इस समय मंच पर प्राचार्य गजेंद्र बमनोटे, विद्यापीठ के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत देशमुख आदि मान्यवर उपस्थित थे। पुलिस आयुक्त ने कहा कि देशमुख राजनीतिक, कलाकार, समाजसेवक इस तरह के महोत्सव से ही निर्माण हुए है। कला से व्यक्तित्व विकास होने से अनेक दर्जेदार व्यक्तित्व सामने आए है। युवा महोत्सव में सहभागी सभी कलाकारों ने अपनी-अपनी विविध कलाओं का दर्जेदार प्रस्तुतीकरण कर रहे है। भविष्य में वे उत्कृष्ठ कलाकार के रूप में सामने आएंगे। इस तरह का विश्वास भी पुलिस आयुक्त ने व्यक्त किया और सहभागी कलाकार तथा विद्यार्थियों को शुभेच्छा दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे ने शाल, श्रीफल देकर पुलिस आयुक्त का सत्कार किया। पिछले तीन दिनों से युवा महोत्सव को अनेक मान्यवर, अधिकारी व पदाधिकारी भेंट देकर सहभागी कलाकारों की प्रशंसा कर रहे है। इसके साथ ही अच्छे आयोजन व नियोजन बाबत आयोजकों का अभिनंदन कर रहे है। विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी की ओर से विद्यार्थियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है।

Created On :   13 Oct 2023 2:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story