- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सरकार का फरमान , अमरावती , साल में...
आदेश: सरकार का फरमान , अमरावती , साल में 15 दिन रात 12 बजे तक बजेंगे लाउड स्पीकर
- जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जारी किए आदेश
- आवाज की मर्यादा को कायम रखकर बजाना होगा डीजे
- उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, अमरावती। साइलेंस जोन की जगह छोड़कर अन्य जगह पर साल में 12 त्योहार, उत्सव व महत्व के दिन आवाज की मर्यादा को कायम रखकर रात 12 बजे तक लाउड स्पीकर लगाने की अनुमति दी गई है। इस तरह की अधिसूचना जिलाधिकारी सौरभ कटियार ने जारी की। स्त्रोतगृह, सभागृह, सामूहिक सभागृह व मेजवानी कक्ष जैसे बंद जगहों के अलावा अन्य जगह पर लाउड स्पीकर व डीजे इस्तेमाल करने के लिए आवाज की मर्यादा को कायम रखकर महत्वपूर्ण 15 दिन पर सुबह 6 से रात 12 बजे तक सहूलियत बहाल की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा घोषित आदेश पर अमल करने की जिम्मेदारी जिला परिषद, महानगरपालिका, ध्वनि प्राधिकरण व ध्वनीिप्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण की रहेगी। ध्वनि प्रदूषण नियम 2000 के तहत स्थापित ध्वनि प्राधिकरण ने उनके पास प्राप्त शिकायतों पर हाईकोर्ट के अनुसार कार्रवाई करने तथा प्राधिकरण द्वारा निदर्शन में लाए गए मुद्दों पर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रादेशिक अधिकारियों ने कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं।
इन दिनों बजेंगे स्पीकर
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
श्री राम नवमी - 17 अप्रैल
बौध्द पूर्णिमा 23 मई
श्रीकृष्ण जयंती 26 अगस्त
गणेश चतुदर्शी 7 सितंबर
अनंत चतुदर्शी/ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर
नवरात्रि पंचमी 7 अक्टूबर
नवरात्र अष्टमी 10 अक्टूबर
नवरात्र नवमी 11 अक्टूबर
दशहरा 12 अक्टूबर
दीपावली त्यौहार धनत्रयोदशी 29 अक्टूबर
दीपावली त्यौहार लक्ष्मी पूजन 01 नवंबर
नाताल(क्रिसमस) 25 दिसंबर
नूतन वर्ष 31 दिसंबर
समारोह में युवक को पिस्तौल दिखाकर धमकाया : गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत वलगांव रोड पर अमन पैलेस में रतनगंज निवासी यासिर कुरेशी जफर कुरेशी को चार लोगों ने विवाह समारोह के दौरान रोककर उनके खिलाफ थाने में दर्ज शिकायत वापस न लेने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। कुरेशी गाडगेनगर थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई । यासिर कुरेशी ने शिकायत में कहा कि 14 फरवरी की शाम 7.30 वे अपने दोस्त फारुख के विवाह के समारोह में शामिल होने पहुंचे। रात 8.30 बजे के बीच खाना खाकर अमन पैलेस से बाहर निकल आए तब उनके सामने शेख मन्नु शेख सलीम, शेख अलीम शेख सलीम, अनिल अहमद रफिक अहमद चाकूवाले और नाहिल अहमद एजाज अहमद आदि आकर खडे़ हुए। शेख मन्नु शेख सलीम ने उन्हें कहा कि तुमने हमारे खिलाफ नागपुरी गेट थाने में शिकायत कैसे कि उस समय शेख मन्नु ने बंदूक निकालकर यासिर कुरेशी को दिखाई और शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
Created On :   17 Feb 2024 12:51 PM GMT