- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में...
लाभ: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में अब 42.72 करोड़ का खर्च वहन करेगी सरकार
- अंत्योदय और प्राधान्य गुट के राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त अनाज
- आगामी 2029 तक यह नि:शुल्क राशन बांटा जाएगा
- 5-5 किलो चावल और गेहूं सरकारी राशन दुकानों से मुफ्त दिया जा रहा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अमरावती जिले में अंत्योदय और प्राधान्य गुट के राशन कार्ड धारकों को गेहूं और चावल सरकारी राशन दुकानों से प्रतिमाह नि:शुल्क वितरित किया जाएगा। इसके लिए सरकार को प्रतिमाह 42 करोड़ 72 लाख 38 हजार रुपए का खर्च वहन करना पड़ रहा है। आगामी 2029 तक यह नि:शुल्क राशन बांटा जाएगा। सफेद राशन कार्ड धारकों को यह नि:शुल्क अनाज नहीं मिलेगा।
केवल अंत्योदय और प्राधान्य गुट के राशन कार्ड धारकों को ही यह मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। अमरावती जिले में अंत्योदय के 1 लाख 27 हजार 764 राशन कार्ड है। प्राधान्य गुट के राशन कार्ड धारकों की संख्या 5 लाख 69 हजार 884 है। इस तरह 6 लाख 97 हजार 648 राशन कार्ड धारकों को सरकारी राशन दुकानों से प्रतिमाह यह नि:शुल्क अनाज वितरित किया जा रहा है। शासन 2703 रुपए क्विंटल के दाम पर गेहूं और 3918 रुपए प्रति क्विंटल की दर से चावल खरीदती है।
मार्केट रेट में बदलाव के अनुसार गेहूं और चावल के दाम में समय-समय पर मुल्य कम-ज्यादा होता है। जिले में इस योजना के लाभार्थी राशन कार्ड धारकों के लिए प्रतिमाह 34 हजार 170 क्विंटल यानी 3417 मीट्रिक टन गेहूं और 85 हजार 470 क्विंटल यानी 8547 मीट्रिक टन चावल लगता है। पहले 2 रुपए किलो गेहूं और 3 रुपए किलो चावल सरकारी राशन दुकानों से राशन कार्ड धारकों को खरीदना पडता था। इसके लिए राशन कार्ड धारकों को कुल 3 करोड़ 24 लाख 75 हजार रुपए का भुगतान करना पडता था। लेकिन नि:शुल्क अनाज वितरण की योजना से राशन कार्ड धारकों को अब 1 रुपए भी खर्च नहीं करने पडेंगे। प्रति व्यक्ति 5-5 किलो चावल और गेहूं सरकारी राशन दुकानों से मुफ्त दिया जा रहा है।
Created On :   26 July 2024 11:12 AM IST